पौड़ी: जिला मुख्यालय से चंद कदमों की दूरी पर टेका क्षेत्र का एक परिवार पिछले कई सालों से पेयजल की किल्लत से जूझ रहा है. रोजमर्रा की आवश्यकता को पूरा करने के लिए परिवार के लोगों को रोजाना दो किलोमीटर पैदल जा कर प्राकृतिक जल श्रोत से पानी भर कर लाना पड़ता है. पीड़ित परिवार द्वारा बताया जा रहा है कि जल निगम को इस बात से कई बार अवगत कराया गया है. जल निगम से अभी तक उन्हें कोई भी सहायता नहीं मिली है.
पीडित परिवार के सदस्य राकेश का कहना है गर्मी का सीजन शुरू होने वाला है. उस मौसम में पानी की आवश्यकता बढ़ जाती है. ऐसे में पानी की व्यवस्था न होने की वजह से रोजाना तपती धूप में पैदल चल कर पानी लेने जाना पड़ता है. राकेश ने बताया कि उनका परिवार पिछले कई सालों से पेयलज की किल्लत से जूझ रहा है. लेकिन प्रशासन इस कोई ध्यान नहीं दे रहा है.