श्रीनगर:पूरे देश में इस समय कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं. लोगों को भी कोरोना का डर सता रहा है. लोग हल्की सी खांसी, जुखाम होने पर भी डरने लगे हैं. ऐसा ही एक मामला श्रीनगर से सामने आया, जहां एक यात्री घंटों तक परिवहन निगम के डिपो के बैंच पर लेटा रहा. जिससे वहां मौजूद लोगों में डर का वातावरण बन गया.
श्रीनगर बस डिपो पर शराब के नशे में घंटों बदहवाश लेटा रहा शराबी बता दें कि ऋषिकेश डिपो से परिवहन निगम की एक बस श्रीनगर पहुंची थी, जिसमें सवार एक आदमी आते ही बैंच पर लेट गया. यह व्यक्ति घंटों तक बदहवाश अवस्था में बैंच पर लेटा रहा. जिसे देखकर वहां मौजूद लोगों में डर की स्थिति पैदा हो गई. इस दौरान कोरोना के संक्रमण का खतरा होने के डर से कोई भी उस आदमी के आस-पास तक नहीं फटका.
पढ़ें-एक जुलाई से श्रद्धालु कर सकेंगे जागेश्वर धाम के दर्शन, सोशल-डिस्टेंसिंग का करना होगा पालन
जब कई घंटों तक वह आदमी बैंच पर ही लेटा रहा तो डिपो के ही कर्मचारियों ने पास जाकर उस व्यक्ति पर पानी के छींचे मारे. तब जाकर बैंच पर लेटा व्यक्ति लड़खड़ाते हुए खड़ा हुआ. जिससे लोगों को पता चला कि ये व्यक्ति शराब के नशे में वहां लेटा हुआ था.
पढ़ें-सर्विस के बाद हो रहा था ट्रायल, देखते ही देखते मिनटों में खाक हुई एक करोड़ की मर्सिडीज
श्रीनगर डिपो के अकाउंटेंट अशोक काला ने बताया कि डिपो के आस-पास और कर्मचारियों में इस व्यक्ति की हालत को देखकर भय की स्थिति पैदा हो गई थी. उन्होंने कहा कि आजकल कोरोना के कारण हर कोई एक-दूसरे से दूरी बना रहा है. ऐसे में लोग भी इस व्यक्ति के पास जाने से कतरा रहे थे, जिसके बाद डिपो के कर्मचारियों ने ही हिम्मत कर इसके मुंह पर पानी के छींटे मारे थे, तब जाकर मामले का पता लगा.