पौड़ी: नगर पालिका परिषद पौड़ी की ओर से 8 अगस्त को राज्य आंदोलन के दौरान शहीद हुए आंदोलनकारियों को श्रद्धांजलि दी जाएगी. पालिका अध्यक्ष यशपाल बेनाम ने बताया कि उत्तराखंड आंदोलन की शुरुआत पौड़ी से हुई थी. 8 अगस्त 1994 को पौड़ी से ही राज्य के आंदोलन की चिंगारी भड़की थी. जिले और प्रदेश के आंदोलनकारियों के बलिदान और त्याग से ही राज्य की प्राप्ति हुई है. साथ ही मुख्यमंत्री से मुलाकात करने प्रतिनिधि मंडल देहरादून जाएगा.
गौर हो कि नगर पालिका अध्यक्ष यशपाल बेनाम ने बताया कि उत्तराखंड राज्य की जो शुरुआत पौड़ी से हुई थी. 8 अगस्त 1994 को पौड़ी में आंदोलनकारियों पर जो लाठीचार्ज किया गया था उसकी चिंगारी पूरे प्रदेश में फैली थी. आंदोलनकारियों के बलिदान और त्याग से ही राज्य की प्राप्ति हुई है. राज्य बनने के बाद आज भी पौड़ी को वह सुविधाएं प्राप्त नहीं हो पाई जिन उद्देश्यों से उन्होंने राज्य की मांग की थी. उन्होंने कहा कि आगामी 8 अगस्त को पौड़ी के ऑडिटोरियम जहां से भूख हड़ताल शुरूआत की थी उसी जगह शहीद हुए आंदोलनकारियों को श्रद्धांजलि दी जाएगी.