श्रीनगर: एक 14 साल के बच्चे को पतंग लुटने के लिए दौड़ना उस समय भारी पड़ गया. जब बच्चे के दाएं पैर की नस भागते समय कांच से बुरी तरह कट गई. डॉक्टरों ने एक घण्टे के ऑपरेशन के बाद बच्चे के पैर की नस को टांके लगाकर जोड़ दिया. फिलहाल, बच्चे की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. डॉक्टरों के मुताबिक, अगर बच्चे को समय पर अस्पताल ना लाया जाता तो कोई अनहोनी हो सकती थी.
जानकारी के मुताबिक, रामलीला मैदान निवासी 14 साल का रमेश घर की छत पर पतंग उड़ा रहा था. तभी एक पतंग कटते हुए उसके छत पर आने लगी रमेश पतंग के पीछे दौड़ लगाने लगा. इस दौरान उसका पैर सामने पड़े कांच पर पड़ गया. जिससे उसकी पैर की नस कट गई. जिसके बाद परिजनों द्वारा आनन-फानन में उसे संयुक्त अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टरों ने बच्चे के नस को जोड़ने के साथ ही उसके बाहरी हिस्सों पर 6 टांके लगाए हैं.