उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

श्रीनगर: ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर भूस्खलन की चपेट में आई कार, क्षतिग्रस्त - बोल्डर गिरा

ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर अचानक पहाड़ी से पत्थर और मलबा गिरने से एक कार क्षतिग्रस्त हो गई. हालांकि इस घटना में कोई जानमाल का खतरा नहीं हुआ.

etv bharat
ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर बोल्डर गिरने क्षतिग्रस्त हुई कार.

By

Published : Jul 9, 2020, 12:32 PM IST

Updated : Jul 9, 2020, 4:01 PM IST

श्रीनगर: ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे के पास उस वक्त बड़ा हादसा होने से बच गया, जब अचानक पहाड़ी से बोल्डर गिरने लगे. बोल्डर गिरता देख यात्री वाहनों को सड़क पर छोड़कर भाग गए. इसी दौरान चमधार के समीप रोड पर खड़ी एक कार के ऊपर बोल्डर गिरने से वाहन मलबे और पत्थरों में दब गयी. हालांकि इस घटना में कोई जानमाल का खतरा नहीं हुआ.

पौड़ी जिले के श्रीनगर में चमधार के समीप पहाड़ी से अचानकर बोल्डर गिरने लगे. बताया जा रहा है कि जब यह घटना हुई उस दौरान यात्री देहरादून से गैरसैंण जा रहे थे. गाड़ी में दो लोग सवार थे. हालांकि बोल्डर गिरता देख यात्रियों ने वाहन छोड़कर अपनी जान बचाई. उसी दौरान एक बोल्डर गाड़ी पर जा गिरा, जिससे कार पिचक गयी. गाड़ी में अरुण नेगी निवासी गैरसैंण और अरविंद्र विश्वकर्मा निवासी माजरा सवार थे.

ये भी पढ़ें:बिना नेटवर्क वाले क्षेत्रों को SDRF ने दिए 40 GSPT सैटेलाइट फोन

चौकी इंचार्ज धारी देवी कृष्ण सती ने बताया कि घटना के समय दोनों लोग उस समय वाहन में नहीं थे. उन्होंने बताया कि दोनों यात्री सुरक्षित हैं.

Last Updated : Jul 9, 2020, 4:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details