उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

श्रीनगर में गहरी खाई में गिरी कार, चार लोग घायल - कार खाई में गिरने से चार लोग घायल

घायलों में दो की हालत गंभीर बनी हुई है. कार सवार सभी लोग सरकेडा पट्टी कडाकोट के रहने वाले हैं. इनका इलाज बेस हॉस्पिटल श्रीकोट में चल रहा है.

Srinagar
घटना स्थल की तस्वीर

By

Published : Apr 16, 2021, 4:47 PM IST

श्रीनगर: चौरास-सिल्खाखाल मार्ग पर अनियंत्रित होकर वैगन आर कार 150 मीटर गहरी खाई में जा गिरी. इस हादसे में कार सवार चार लोग घायल हो गए. जिन्हें पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से खाई से बाहर निकाला और फिर उन्हें बेस हॉस्पिटल श्रीकोट में भर्ती कराया गया. घायलों में दो की हालत गंभीर बताई जा रही है.

पढ़ें-वन मंत्री हरक सिंह रावत ने फिर संभाला मोर्चा, बुझाई जंगल की आग

जानकारी के मुताबिक सरकेडा पट्टी कडाकोट निवासी महावीर रतूड़ी, मंजीत रतूड़ी, मनीष रतूड़ी और एक अन्य कार से जा रहे थे. तभी बीच रास्ते में सिल्खाखाल मार्ग गलथा के पास उनकी कार 150 मीटर गहरी खाई में जा गिरी. घटना की सूचना मिलते ही कीर्तिनगर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस ने चारों को रेस्क्यू किया.

पुलिस ने सभी को 108 की मदद से हॉस्पिटल श्रीकोट में भर्ती कराया. घायलों में मंजीत रतूड़ी और महावीर की हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस अभी हादसों के कारणों की जांच में कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details