श्रीनगरःकीर्तिनगर से प्रवासियों को छोड़कर लौट रही एक बस पंतगांव के पास गदेरे में जा गिरी. हादसे में चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे पुलिस ने रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया. बताया जा रहा है कि बस में चालक के अलावा कोई और सवार नहीं था.
जानकारी के मुताबिक, गुरुवार शाम को एक निजी बस ऋषिकेश पूर्णानंद कॉलेज से 18 प्रवासियों को लेकर कीर्तिनगर पहुंची थी. जो आज सुबह वापस लौट रही थी. तभी देवप्रयाग से छह किमी आगे चालक ने बस से नियंत्रण खो दिया. जिससे बस पंत गाव के गदेरे में जा गिरी. गनीमत रही के बस ऑल वेदर रोड के मलबे में धंस गई.