उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

श्रीनगर: महिला डॉक्टर समेत 9 लोग मिले कोरोना पॉजिटिव, एक की मौत - Srinagar Corona News

गुरुवार को श्रीनगर को मेडिकल कॉलेज श्रीनगर की पैथोलॉजी लेब में कार्यरत महिला डॉक्टर समेत 9 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है.

Srinagar
महिला डॉक्टर समेत 9 लोग मिले कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Sep 17, 2020, 4:57 PM IST

श्रीनगर: प्रदेश में कोरोना लगातार कहर बरपा रहा है. गुरुवार को श्रीनगर को मेडिकल कॉलेज श्रीनगर की पैथोलॉजी लेब में कार्यरत महिला डॉक्टर समेत 9 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है. जबकि, एक 54 साल के व्यक्ति की मौत हो गयी.

गौर हो कि श्रीनगर में दिनों-दिन कोरोना सक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं. आज 9 लोगों में कोरोना सक्रमण की पुष्टि हुई है. जबकि, पीपलकोटी से लाये गए व्यक्ति की अस्पताल पहुंचते ही मौत हो गयी. मृतक व्यक्ति के रैपिड सैंपल में कोरोना की पुष्टि हुई है. वहीं, बेस अस्पताल के कोविड वोर्ड में 47 लोगों का इलाज जारी है.

पढ़ें-कोरोना इफेक्ट: चारधाम परिवहन व्यवसायियों ने की 75 प्रतिशत छूट की डिमांड

वहीं, अभी 5 लोग आईसीयू में भर्ती हैं, जबकि 6 लोगों को अस्पताल से छुटी दे दी गयी है. मेडिकल कॉलेज श्रीनगर के पब्लिक रिलेशन ऑफिसर अरुण बडोनी ने बताया कि आज 6 लोगों को कोविड कियर से छुट्टी दे दी गयी है. जबकि, 5 लोगों को आईसीयू में भर्ती किया गया है. उन्होंने बताया कि जबकि 47 लोग आइसोलेशन में हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details