कोटद्वार: लैंसडाउन वन प्रभाग के सिगड्डी कंपार्टमेंट-20 में जयदेवपुर निवासी 74 वर्षीय शिवदत्त जोशी सुबह अपनी पत्नी लीला देवी के साथ लालढांग रेंज के जंगल में लकड़ी बीनने गये थे. जानकारी के मुताबिक 8 बजे के करीब हाथी ने शिवदत्त जोशी पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया.
महिलाओं के शोर मचाने पर हाथी वहां से चला गया. महिलाओं की सूचना पर जयदेवपुर सिगड्डी के लोग और डिप्टी रेंजर आजम खान, वन दरोगा धनीराम, वन दरोगा हिम्मत सिंह भारती मौके पर पहुंचे. हालांकि, तब तक शिवदत्त की मौत हो चुकी थी. वन विभाग की टीम ने शव को उनके आवास पर लाकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
वहीं, पार्षद जगदीश मेहरा ने भी बताया कि शिवदत्त जोशी लकड़ी बीनने जंगल में गए थे. इस दौरान हाथी के हमले से उनकी मौके पर ही मौत हो गई. उन्होंने वन विभाग से उनके परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग की है.