उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देवप्रयाग में 70 बेड का कोविड आइसोलेशन अस्पताल तैयार - देवप्रयाग समाचार

देवप्रयाग में कोविड आइसोलेशन अस्पताल बनकर तैयार हो गया है. रविवार को विधायक विनोद कंडारी ने अस्पताल का निरीक्षण किया.

Devprayag
देवप्रयाग

By

Published : May 23, 2021, 4:44 PM IST

Updated : May 23, 2021, 8:11 PM IST

देवप्रयाग/श्रीनगरःहाल ही में सीएम तीरथ सिंह रावत ने देवप्रयाग का दौरा किया था. सीएम तीरथ ने देवप्रयाग में नए बने जीएमवीएन के गेस्ट हाउस को कोविड आइसोलेशन अस्पताल बनाने की बात कही थी, जो पूरी हो गई है. रविवार के कोविड आइसोलेशन अस्पताल के लिए राज्य सरकार द्वारा बेड भेजे गए.

देवप्रयाग में 70 बेड का कोविड आइसोलेशन अस्पताल तैयार.

देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी ने रविवार को 70 बेड के इस आइसोलेशन अस्पताल का निरीक्षण किया. विनोद कंडारी ने अस्पताल को 10 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के साथ 25 ऑक्सीमीटर भी दिए. उन्होंने बताया कि जल्द आइसोलेशन अस्पताल को 25 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और दिए जाएंगे.

ये भी पढ़ेंः कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक कर रही रेडक्रॉस सोसाइटी की टीम

ETV भारत से बात करते हुए उन्होंने कहा कि अस्पताल के लिए स्टाफ नर्स और डॉक्टरों की नियुक्ति राज्य सरकार द्वारा की जा चुकी है. दो दिन के भीतर अस्पताल सुचारू हो जाएगा. उन्होंने बताया कि कोविड आइसोलेशन अस्पताल के बन जाने से देवप्रयाग विधानसभा की जनता को लाभ मिलेगा.

Last Updated : May 23, 2021, 8:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details