देवप्रयाग/श्रीनगरःहाल ही में सीएम तीरथ सिंह रावत ने देवप्रयाग का दौरा किया था. सीएम तीरथ ने देवप्रयाग में नए बने जीएमवीएन के गेस्ट हाउस को कोविड आइसोलेशन अस्पताल बनाने की बात कही थी, जो पूरी हो गई है. रविवार के कोविड आइसोलेशन अस्पताल के लिए राज्य सरकार द्वारा बेड भेजे गए.
देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी ने रविवार को 70 बेड के इस आइसोलेशन अस्पताल का निरीक्षण किया. विनोद कंडारी ने अस्पताल को 10 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के साथ 25 ऑक्सीमीटर भी दिए. उन्होंने बताया कि जल्द आइसोलेशन अस्पताल को 25 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और दिए जाएंगे.