श्रीनगर:पौड़ी गढ़वाल के श्रीनगर और उसके आसपास के जंगलों में आग का तांडव लगातार जारी है. सिर्फ श्रीनगर में अब तक 67 हेक्टेयर वन संपदा जल कर राख हो गयी है. जंगल की बेकाबू आग को बुझाने के लिए एसडीआरएफ की भी मदद ली जा रही है. दो दिन से कीर्तिनगर के विभिन्न जगहों पर एसडीआरएफ की टीमें आग बुझाने में लगी हुई है.
श्रीनगर के जंगलों में धधक रही आग, SDRF की टीम भी मुस्तैद - srinagar fire news
गर्मियों के सीजन में जंगलों में आग (Uttarakhand Fire Season) लगने का सिलसिला तेजी से बढ़ रहा है. श्रीनगर में अब तक 67 हेक्टेयर वन संपदा जल कर राख हो गयी है. जंगल की बेकाबू आग को बुझाने के लिए एसडीआरएफ की भी मदद ली जा रही है.
बता दें, सीविल सोयम के वन प्रभाग श्रीनगर रेंज में अभी तक 67 हेक्टेयर से अधिक जंगल आग से राख हो गए हैं. गुरुवार रात गिरगांव जुकंडी के जंगलों में आग धधक गई. आग पर काबू पाने के लिए वन विभाग की टीम जुटी रही. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर कुछ हद तक काबू पाया गया. वहीं श्रीनगर के समीपवर्ती खोला, श्रीकोट, ऐठाणा, उफल्डा के जंगल भी आग से राख हो गए हैं.
सीविल सोयम के वन क्षेत्राधिकारी प्रमोद कुमार ने बताया कि आग को बुझाने के लिए टीम जुटी हुई है. कई स्थानों पर आग पर नियंत्रण पाल लिया गया है. अभी तक रेंज में करीब 67 हेक्टेयर जंगल आग से राख हो चुके हैं.