उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Uttarakhand Election: पौड़ी के 5 लाख 95 हजार वोटर करेंगे 47 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला - Uttarakhand Election

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के कल होने जा रहे मतदान के लिए सभी तैयारियां पूरी हो गई है. पौड़ी की सभी 6 विधानसभा सीटों पर कुल 47 प्रत्याशी मैदान में हैं. इन 47 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 5 लाख 95 हजार 856 मतदाता करेंगे, जिसमें 16 हजार 130 सर्विस मतदाता भी शामिल हैं.

Uttarakhand Election
उत्तराखंड चुनाव

By

Published : Feb 13, 2022, 6:35 PM IST

पौड़ीःउत्तराखंड विधानसभा चुनाव के मतदान 14 फरवरी को होगा. पौड़ी की सभी 6 विधानसभा सीटों पर कुल 47 प्रत्याशी मैदान में हैं. इन 47 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 5 लाख 95 हजार 856 मतदाता करेंगे, जिसमें 16 हजार 130 सर्विस मतदाता भी शामिल हैं.

सोमवार को जिले की 6 विधानसभा सीटों में सुबह 8 बजे से मतदान प्रक्रिया शुरू होगी, जो कि शाम 6 बजे तक चलेगी. पौड़ी जिले की 6 विधानसभा सीटों में कुल 47 प्रत्याशी मैदान में हैं. पौड़ी जिले की कोटद्वार विधानसभा में सबसे ज्यादा 11 प्रत्याशी हैं. श्रीनगर एवं लैंसडाउन में 7-7, चौबट्टाखाल में 9, पौड़ी में 8 और सबसे कम 5 प्रत्याशी यमकेश्वर विधानसभा में चुनाव मैदान में हैं.

ये भी पढ़ेंः Uttarakhand Election: 70 विधानसभा सीटों पर मतदान कल, मैदान में 632 प्रत्याशी

इन सभी प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला कल ईवीएम में कैद हो जाएगा. इस बार जिले में 5 लाख 95 हजार 856 मतदाता हैं. जिसमे पौड़ी सीट पर 93 हजार 158, यमकेश्वर विधानसभा में 88 हजार 734, श्रीनगर विधानसभा सीट में 1 लाख 7 हजार 347, चौबट्टाखाल में 91 हजार 136, लैंसडाउन विधानसभा सीट पर 83 हजार 460, कोटद्वार में 1 लाख 15 हजार 891 मतदाता शामिल हैं.

वहीं, जिले में 6 विधानसभा सीटों पर कुल 16 हजार 130 सर्विस मतदाता भी हैं. जिसमे यमकेश्वर विधानसभा सीट में 2 हजार 104, पौड़ी में 2 हजार 432, श्रीनगर में 2 हजार 120, चौबट्टाखाल में 3 हजार 484, लैंसडाउन में 3 हजार 940, कोटद्वार में 2 हजार 50 शामिल हैं.

ये भी पढ़ेंः Uttarakhand Election 2022: 70 सीटों के लिए मतदान कल, पोलिंग पार्टियां रवाना

नहीं हुआ नोटिस जारीःउत्तराखंड आचार संहिता लगने के38 दिन बीत जाने के बाद भी पौड़ी के 47 प्रत्याशियों के सोशल मीडिया पर प्रचार प्रसार को लेकर आज तक एक भी नोटिस जारी नहीं किया गया है.

पौड़ी जिले की 6 विधानसभाओं में 47 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. सभी दलों ने सोशल मीडिया पर चुनाव प्रचार को धार देने में कोई कसर नहीं छोड़ी. बावजूद इसके जिला निर्वाचन कार्यालय ने किसी भी दल या निर्दलीय के खिलाफ एक भी नोटिस की औपचारिकता भी नहीं निभायी. हालांकि, निर्वाचन कार्यालय पौड़ी ने मुख्य धारा की मीडिया और सोशल मीडिया पर निगरानी के लिए एमसीएमसी का गठन किया है. जहां एक दर्जन कार्मिकों को तैनात भी किया हुआ है. बावजूद इसके आचार संहिता के 38 दिन बीत जाने के बाद भी सोशल मीडिया पर प्रचार प्रसार को लेकर किसी भी दल को कोई नोटिस तक जारी नही किया गया.

क्या हैं निर्वाचन आयोग के आदेशः निर्वाचन आयोग की ओर से जारी आदेश को जिलाधिकारी ने सभी मीडिया हाउस को जारी किए हैं. जिसमें निर्देश दिए गए हैं कि 12 फरवरी शाम 6 बजे के बाद सोशल मीडिया पर राजनीतिक दलों के प्रचार प्रसार को पूर्ण रूप से प्रतिबंधित किया गया है.

क्या कहते हैं डीएमःडीएम डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे का कहना है कि जिले में सभी 47 प्रत्याशियों के सोशल मीडिया अकाउंट को एमसीएमसी टीम के द्वारा ट्रेक किया जा रहा है. किसी भी दल द्वारा आचार संहिता के उल्लंघन पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details