उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

6 कोरोना संदिग्धों को श्रीनगर मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में किया गया शिफ्ट - Covid Nodal Officer Vimal Gusain

प्रदेश में कोरोना संक्रमितों कि संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है. इसी कड़ी में शनिवार को श्रीनगर मेडिकल कॉलेज के कोविड आइसोलेशन वार्ड में ट्रेवल हिस्ट्री के आधार पर 6 सस्पेक्टेड लोगों को शिफ्ट किया गया है.

Srinagar
6 कोरोना संदिग्धों को श्रीनगर मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में किया गया शिफ्ट

By

Published : Jul 18, 2020, 6:25 PM IST

Updated : Jul 18, 2020, 8:33 PM IST

श्रीनगर: प्रदेश में कोरोना संक्रमितों कि संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है. इसी कड़ी में शनिवार को श्रीनगर मेडिकल कॉलेज के कोविड आइसोलेशन वार्ड में ट्रेवल हिस्ट्री के आधार पर 6 सस्पेक्टेड लोगों को शिफ्ट किया गया है, जिनकी कोविड टेस्ट रिपोर्ट अभी आनी बाकी है. वहीं, अस्पताल में एक कोरोना पॉजिटिव का भी इलाज जारी है. फिलहाल डॉक्टरों ने संबंधित व्यक्ति के स्वाथ्य में सुधार की बात कही है.

बता दें कि आज श्रीनगर मेडिकल कॉलेज के कोविड आइसोलेशन वार्ड में ट्रेवल हिस्ट्री के आधार पर 6 सस्पेक्टेड लोगों को शिफ्ट किया गया है, जिसमें से 4 लोग श्रीनगर के एक ही परिवार के हैं ये चारों लोग हाल ही में एक कोविड संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आये थे. साथ ही कुछ दिन पूर्व गुड़गांव से श्रीनगर लौटी एक युवती को भी आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है. इसके साथ ही डोभ-श्रीकोट के भी एक व्यक्ति को ट्रेवल हिस्ट्री के आधार पर आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है.

पढ़े-जम्मू-कश्मीर : पाकिस्तान की फायरिंग में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत

वहीं, बेस अस्पताल के कोविड नोडल अधिकारी विमल गुसाईं ने बताया कि आइसोलेशन वॉर्ड में भर्ती 5 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेज दिए गए हैं. जबकि, एक व्यक्ति का सैंपल जांच के लिए भेजा जाना है.

Last Updated : Jul 18, 2020, 8:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details