उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गंगा किनारे शराब पीकर हुड़दंग मचाने पर 6 गिरफ्तार, ऑपरेशन मर्यादा के तहत कार्रवाई - accused arrested in pauri

पौड़ी में गंगा किनारे शराब पीकर हुड़दंग मचाने वाले 6 युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. चार आरोपी यूपी के शामली जनपद के रहने वाले हैं, जबकि दो आरोपी हरियाणा के सोनीपत के रहने वाले हैं.

Pauri
पौड़ी

By

Published : Jun 12, 2022, 3:08 PM IST

पौड़ी:ऑपरेशन मर्यादा के तहत पौड़ी जनपद में पुलिस ने गंगा किनारे शराब पीने और हुड़दंग मचाने वाले 6 युवकों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी यूपी और हरियाणा के रहने वाले हैं. एसएसपी यशवंत सिंह चौहान ने बताया कि अभियान के तहत लक्ष्मण झूला पुलिस ने सभी युवकों को गंगा किनारे शराब का सेवन और शांति भंग करने मामले में गिरफ्तार किया है.

एसएसपी चौहान ने बताया कि ऑपरेशन मर्यादा के तहत धार्मिक पर्यटन स्थलों पर मादक पदार्थों के सेवन कर लोक शांति को भंग करने वालों पर पुलिस की कड़ी नजर है. उन्होंने बताया कि लक्ष्मण झूला पुलिस ने 6 युवकों को गिरफ्तार किया है. जिनमें यूपी के शामली के हिमांशु (19) पुत्र दिवाकर, एलन (21) पुत्र मैथ्यू, अभिषेक (21) पुत्र मुकेश और आशीष (22) पुत्र रामकुमार शामिल हैं. ये चारों युवक यूपी के शामली जिले के रहने वाले हैं.
पढ़ें- 4 साल की मासूम का अपहरण, 15 लाख की फिरौती मांगी, पुलिस की 6 टीमें बच्ची की तलाश में जुटी

पुलिस ने बताया कि इन आरोपियों में हरियाणा के नूरपुर थाना सदर पानीपत निवासी मोहित कुमार (24) पुत्र नरेश कुमार और सोमबीर (26) पुत्र धनवीर सिंह भी शामिल हैं. एसएसपी ने बताया कि इन युवकों को पकड़ कर घाट की सफाई भी कराई गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details