उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून से श्रीनगर पहुंचे 58 लोगों को किया क्वारंटाइन - श्रीनगर न्यूज

उत्तराखंड में अलग-अलग जिलों में फंसे लोगों को शनिवार को उनके गृह जनपदों में भेजा गया है, जहां स्थानीय प्रशासन में उन्हें क्वारंटाइन किया है. रेड और ऑरेंज जोन से आने वालों पर विशेष नजर रखी जा रही है.

श्रीनगर
श्रीनगर

By

Published : May 3, 2020, 2:57 PM IST

Updated : May 25, 2020, 7:44 PM IST

श्रीनगर: लॉकडाउन की वजह से देहरादून में फंसे पौड़ी जिले के 500 लोग शनिवार शाम रोडवेज बसों से अपने गृह जनपद पहुंचे, जिसमें 58 लोग श्रीनगर तहसील क्षेत्र के थे. स्थानीय प्रशासन में देहरादून से श्रीनगर पहुंचे सभी 58 लोगों को होम क्वारंटाइन किया है.

प्रशासन ने सभी ग्राम प्रधानों को निर्देश दिए है कि जो भी व्यक्ति अन्य जनपदों से गांव में पहुंचता है, उन्हें सामुदायिक केंद्र या पंचायत भवन में क्वारंटाइन किया जाए. वहीं, जो प्रवासी नगर क्षेत्र में पहुंच रहे हैं उन्हें क्वारंटाइन करने का बंदोबस्त प्रशासन कर रहा है.

पढ़ें-नैनीतालः घर जाने को बेताब 2 हजार बिहारी और नेपाली प्रवासी मजदूर, लगी लंबी लाइन

श्रीनगर के तहसीलदार सुनील राज ने बताया कि रेड और ऑरेंज जोन से आने वाले सभी लोगों की एक सूची बनाई जा रही है. उसी के आधार पर उनके स्वास्थ्य का परीक्षण किया जा रहा है.

Last Updated : May 25, 2020, 7:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details