श्रीनगर: लॉकडाउन की वजह से देहरादून में फंसे पौड़ी जिले के 500 लोग शनिवार शाम रोडवेज बसों से अपने गृह जनपद पहुंचे, जिसमें 58 लोग श्रीनगर तहसील क्षेत्र के थे. स्थानीय प्रशासन में देहरादून से श्रीनगर पहुंचे सभी 58 लोगों को होम क्वारंटाइन किया है.
प्रशासन ने सभी ग्राम प्रधानों को निर्देश दिए है कि जो भी व्यक्ति अन्य जनपदों से गांव में पहुंचता है, उन्हें सामुदायिक केंद्र या पंचायत भवन में क्वारंटाइन किया जाए. वहीं, जो प्रवासी नगर क्षेत्र में पहुंच रहे हैं उन्हें क्वारंटाइन करने का बंदोबस्त प्रशासन कर रहा है.