श्रीनगर गढ़वालःराजकीय बेस अस्पताल श्रीकोट को 57 जूनियर डॉक्टर मिल गए हैं. वीसीएसजी राजकीय मेडिकल कॉलेज में अध्ययनरत एमबीबीएस के छात्रों को एक साल के इंटर्नशिप पूरा करने के बाद उन्हें बेस अस्पताल में नियुक्ति दे दी गई है. ये सभी डॉक्टर एक साल तक बेस अस्पताल श्रीनगर में अपनी सेवाएं देंगे. जिसके बाद सभी डॉक्टर दुर्गम क्षेत्रों के अस्पतालों में तैनात होंगे.
बता दें कि वीर चंद्र सिंह गढ़वाली राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीकोट (श्रीनगर) के एमबीबीएस के 57 छात्र राजकीय बेस अस्पताल में बीते एक साल से इंटर्नशिप कर रहे थे. इंटर्नशिप पूरी करने के बाद सभी जूनियर डॉक्टर बन गए है. जिन्हें प्रशासन ने अस्पताल में बतौर जूनियर डॉक्टर तैनाती दे दी है. इन सभी डॉक्टरों को वेतन के तौर पर 65 हजार से ज्यादा का मानदेय दिया जाएगा.