पौड़ीःपहाड़ों में रुक-रुककर हो रही बारिश से पौड़ी जिले के 56 मोटरमार्ग पर यातायात ठप हो गया है. इसमें 1 राज्यमार्ग भी शामिल है. डीएम के आदेशों के बाद लोक निर्माण विभाग द्वारा मोटरमार्गों को जेसीबी से खोलने के प्रयास किया जा रहा है. लेकिन लगातार हो रही बारिश से सड़कों पर मलबा एवं बोल्डर आने से सड़कों को खोलने में दिक्कतें हो रही है.
ये मार्ग हैं बंदः रविवार को जिले के राज्यमार्ग पैठाणी-कर्णप्रयाग-नौटी, घंडियाल-पाली-डांगी, पोखरीखेत-मासौ, कोट मल्ला-रीठाखाल, स्वीत-गहड़, किंसूर-कांडी, डुंगरीपंथ-छातीखाल, पाणीसैंण-बूथानगर, शंकरपुर-बसेड़ी, देवीखेत-स्यालना, सिमल्या-कफल्डी, पोखरी-ढुमका आदि मोटरमार्ग बंद रहे. वहीं, डीएम विजय कुमार जोगदंडे ने लोक निर्माण विभाग, एनएच व पीएमजीएसवाई को सभी अवरूद्ध मोटर मार्गों को खुलवाने के निर्देश दिए.
ये भी पढ़ेंः ऐसा क्या हुआ कि युवक ने नदी में लगाई 'मौत' की छलांग? देखें वीडियो