पौड़ी: क्षेत्र के पोखड़ा में पीपीआर बीमारी से 56 बकरियों की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने के बाद पशुपालन विभाग ने विभाग की एक टीम को मौके पर भेज दिया है, जो कि पूरे क्षेत्र में जाकर अन्य बकरियों की सुरक्षा के लिए उनका उपचार करेंगी. साथ ही विभाग द्वारा सभी लोगों को इस बीमारी की जानकारी दी जाएगी. ताकि आने वाले समय में इस तरह के संक्रमण से पशुपालक अपनी बकरियों का मौके पर इलाज कर सकें.
जानकारी के अनुसार पोखड़ा विकासखंड के विभिन्न गांवों में अलग-अलग पशुपालकों की 56 बकरियों की पीपीआर बीमारी से मौत हो गई. इन बकरियों समेत गांव के अन्य पशुपालकों की बकरियां भी अज्ञात बीमारी की चपेट में आ गई हैं. वहीं राजस्व उपनिरीक्षक वेद प्रकाश पटवाल की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार पोखड़ा ब्लाक की ग्रामसभा गडरी कोला में की 32, ग्रामसभा सल्ड में 8, ग्रामसभा कुंज में 16 जिसमें कुल 56 बकरियों की दो सप्ताह के भीतर आज्ञात बीमारी से मौत हो गई.