पौड़ी:प्रशासन की पहुंच से दूर और जरूरतमंदों की समस्याओं के निस्तारण के उद्देश्य से आयोजित किये जाने वाले तहसील दिवसों से जनता का मोह भंग होता दिखाई दे रहा है. जनता दरबार में लोगों की शिकायतें धीरे-धीरे कम होती जा रही हैं. वहीं, जरूरी शिकायतों का निस्तारण भी कम ही हो रहा है.पौड़ी जिले के दूरस्थ और बुनियादी सुविधाओं से वंचित विकास खंड बीरोंखाल में जनता दरबार में केवल 55 शिकायतें (55 complaints) दर्ज हुई. जिसमें से केवल दो शिकायतें ही मौके पर निस्तारित हो सकीं.
डीएम पौड़ी के दिशा निर्देशों पर जिले के दूरस्थ ब्लॉक बीरोंखाल में आयोजित जनता दरबार एडीएम ईला गिरी की अध्यक्षता में स्यूंसी तहसील में आयोजन किया गया. ऐसे में जिले के दूरस्थ क्षेत्र बीरोंखाल में जनता दरबार को लेकर पहुंचे प्रशासन के लाव-लश्कर में केवल 2 ही समस्याओं का निस्तारण हो सका. अवशेष के लिए एडीएम ने सम्बधित अधिकारियों को अग्रसारित कर दिया. तहसील दिवस में विद्युत, पेयजल, रोजगार ओर सड़क आदि की शिकायतें प्राप्त हुई.