श्रीनगर : भारत नेपाल भूटान सीमा की निगहबानी के लिए आज एसएसबी को 53 नए अधिकारी मिल गए हैं. एसएसबी सीटीसी सेंटर श्रीनगर में इन अधिकारियों की पासिंग आउट सेरेमनी का आयोजन किया गया. 22वीं पासिंग आउट सेरेमनी में एसएसबी के सीधी भर्ती के 53 उप निरीक्षकों ने देश की सीमाओं की रक्षा करने की शपथ ली. इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महानिरीक्षक गणेश कुमार ने निरीक्षण कर परेड की सलामी ली.
9 अधिकारी स्नातकोत्तर और 44 स्नातक डिग्री धारक: दीक्षांत परेड में विभिन्न प्रांतों से उत्तर प्रदेश-10, बिहार-05, हरियाणा-09, राजस्थान -08, हिमाचल प्रदेश-02, उत्तराखंड- 03, मणिपुर-07, दिल्ली- 05, मध्य प्रदेश- 01, महाराष्ट्र-01, नागालैंड 02 कुल 53 उपनिरीक्षक प्रशिक्षण के बाद बल के अधीनस्थ अधिकारी के रूप में देश की सीमाओं की रक्षा करेंगे. इस बैच में 9 अधिकारी स्नातकोत्तर और 44 स्नातक डिग्री धारक हैं.
5134 बल कार्मिकों को किया गया प्रशिक्षित:1 जून 2017 से अधिकारिक रूप से स्थापित इस केन्द्रीयकृत प्रशिक्षण केंद्र में अब तक कुल 88 प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न करवाए जा चुके हैं. जिसमें 15 मूलभूत प्रशिक्षण, 42 पदोन्नति प्रशिक्षण, 18 इन सर्विस प्रशिक्षण व 13 व्यावसायिक प्रशिक्षण. जिसमें पशु परिवहन का एक प्रशिक्षण भी शामिल है. इन प्रशिक्षणों में कुल 5081 प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षित कर उन्हें राष्ट्र सेवा हेतु भेजा गया है. उतीर्ण होने वाले इन 53 प्रशिक्षु उप-निरीक्षकों को मिलाकर कुल 5134 बल कार्मिकों को प्रशिक्षित किया जा चुका है.