कोटद्वार: नयार वैली फेस्टिवल पहली बार आयोजित किया गया है. इसको लेकर स्थानीय जनता में खुशी साफ देखी जा सकती है. तीन दिन तक चलने वाले इस फेस्टिवल के दौरान पैराग्लाइडिंग, हॉट एयर बलून, ट्रेल रनिंग व माउंटेन बाइकिंग जैसी साहसिक खेल गतिविधियां शामिल हैं. एडवेंचर फेस्टिवल के दूसरे दिन पैराग्लाइडिंग के दौरान 52 प्रतिभागियों ने भाग लिया. इनमें 150 उड़ानें भरी गईं तो वहीं हॉट एयर बैलून में 40 उड़ानें भरी गईं. इस फेस्टिवल में नेपाल समेत 13 राज्यों के प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया है.
नयार वैली एडवेंचर फेस्टिवल: दूसरे दिन 52 प्रतिभागियों ने भरी 150 उड़ानें - Nayar Valley Adventure Festival News
नयार वैली एडवेंचर फेस्टिवल के दूसरे दिन पैराग्लाइडिंग की प्रतियोगिता में 52 प्रतिभागियों ने 150 उड़ानें भरी.
![नयार वैली एडवेंचर फेस्टिवल: दूसरे दिन 52 प्रतिभागियों ने भरी 150 उड़ानें Nayar Valley Adventure Festival](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9612360-thumbnail-3x2-pic.jpg)
गौर हो कि नयार वैली एडवेंचर फेस्टिवल के दूसरे दिन पैराग्लाइडिंग प्रतियोगिता में 52 प्रतिभागियों ने भाग लिया. इनमें 150 उड़ानें भरी गईं है. वहीं हॉट एयर बैलून में 40 उड़ानें, मोटर पैराग्लाइडिंग में 6 उड़ानें, 20 टेंडम उड़ानें भरी गईं. इस दौरान स्थानीय लोगों ने भी टेंडम उड़ानों का जमकर लुत्फ उठाया.
पढ़ें-टनकपुर से बागेश्वर तक ट्रेन चलाने की मांग होगी पूरी, रेलवे बोर्ड को भेजा गया लाइन का सर्वे
नयार वैली एडवेंचर फेस्टिवल के दूसरे दिन पैराग्लाइडिंग की प्रतियोगिता में 52 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया. प्रतियोगिता में कुल 150 उड़ानें भरी गईं. 20 टेंडम उड़ानें भी भरी गईं, जिनमें पायलट के साथ एक-एक अन्य व्यक्ति भी उड़ान में शामिल था. इस दौरान साहसिक खेलों के विशेषज्ञों का कहना है कि नयार घाटी साहसिक खेलों के लिए एक नई खोज के रूप में देखी जा रही है.