कोटद्वार: पौड़ी जिले के स्वास्थ्य विभाग की आंखों की धूल झोंकर पैथोलॉजी लैब संचालित हो रही है. स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने जब इनकी जांच की तो मामला पकड़ में आया. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने इन पैथोलॉजी लैबों पर 50-50 हजार का जुर्माना लगाया है. कोटद्वार में स्वास्थ्य विभाग की आंखों की धूल झोंक कर पैथोलॉजी लैब संचालित हो रही है. स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने जब इनकी जांच की तो मामला पकड़ में आया. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने इन पैथोलॉजी लैबों पर 50-50 हजार का जुर्माना लगाया है. इसके अलावा लैब संचालकों को नोटिस भी जारी हो गये हैं.
इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने इन लैब संचालकों को तत्काल पंजीकरण के लिए जरूरी मानदंडों को पूरा करने को कहा है. ऐसा नहीं किए जाने पर विभाग ने लैब संचालकों के खिलाफ कठोर कार्रवाई के निर्देश दिये हैं. नोडल अधिकारी एवं एसीएमओ डॉ रमेश कुंवर की अगुवाई में टीम ने इन सभी लैबों का औचक निरीक्षण किया.