उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मासूम से दुष्कर्म का प्रयास करने वाले नाबालिग को मिली 5 साल की सजा - पौड़ी समाचार

पौड़ी में एक मासूम के साथ नाबालिग ने दुष्कर्म का प्रयास किया था. घटना के बाद परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करते आरोपी को हिरासत में लिया था. वहीं, अदालत ने नाबालिग को पॉक्सो एक्ट के तहत दोषी करार देते हुए 5 साल की सजा के साथ 2000 रुपये का अर्थदंड भी लगाया है.

जिला और सत्र न्यायालय पौड़ी

By

Published : Apr 2, 2019, 6:54 PM IST

पौड़ीःतहसील क्षेत्र के एक गांव में चार साल की मासूम के साथ दुष्कर्म करने के प्रयास मामले में कोर्ट ने आरोपी को सजा सुनाई है. मामला बीते साल मई 2018 का है. जहां एक मासूम के साथ नाबालिग ने दुष्कर्म का प्रयास किया था. घटना के बाद परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करते आरोपी को हिरासत में लिया था. वहीं, अदालत ने नाबालिग को पॉक्सो एक्ट के तहत दोषी करार देते हुए 5 साल की सजा के साथ 2000 रुपये का अर्थदंड भी लगाया है.

जानकारी देते अधिवक्ता (पॉक्सो) बिजेंद्र रावत.


गौर हो कि बीते साल 7 मई 2018 में एक नाबालिग ने चार साल की मासूम के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया था. घटना के दौरान मासूम के परिजन घर पर मौजूद नहीं थे. परिजनों के घर पहुंचने पर मासूम ने आपबीती बताई. जिसके बाद मासूम के पिता ने नाबालिग के खिलाफ पुलिस में तहरीर दी. तहरीर के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 11 मई को आरोपी नाबालिग को उसके घर से पकड़ कर बाल सुधार गृह भेज दिया था.

ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड के प्रमुख सचिव की पत्नी के साथ धोखाधड़ी, 'पासपोर्ट विभाग' की वेबसाइट से हुई ठगी

वहीं, अधिवक्ता (पॉक्सो) बिजेंद्र रावत ने बताया कि बीते साल एक नाबालिग ने मासूम के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया था. जिस पर सुनवाई करते हुए जिला और सत्र न्यायाधीश की अदालत ने पॉक्सो एक्ट के तहत नाबालिग को दोषी पाया है. अदालत ने नाबालिग को पांच साल की सजा सुनाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details