उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पौड़ी: भालू ने 5 महिलाओं को किया घायल, एयरलिफ्ट कर लाया गया एम्स ऋषिकेश - Chief Minister Trivendra Singh Rawat

पौड़ी से करीब 30 किलोमीटर दूर सबदरखाल के जंगल में घास लेने गई पांच महिलाओं पर भालू ने हमला कर दिया. जिसमें दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गयी. वहीं अन्य तीन महिलाएं सामान्य रूप से चोटिल हुई हैं.

Pauri Garhwal
भालू के हमले से महिलाएं घायल

By

Published : Mar 16, 2020, 7:46 PM IST

पौड़ी:सोमवार दोपहर सबदरखाल में एक भालू ने 5 महिलाओं पर हमला कर दिया. जिसमें दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं, जबकि तीन महिलाओं को मामूली चोटें आई हैं. ग्रामीणों के आग्रह के बाद दोनों घायल महिलाओं को एयरलिफ्ट कर ऋषिकेश के एम्स ले जाया गया. जहां दोनों महिलाओं का उपचार जारी है.

प्रभारी उप जिलाधिकारी पौड़ी मनीष कुमार ने बताया कि इस मामले में ग्रामीणों ने पौड़ी जिलाधिकारी से आग्रह किया गया था कि दोनों घायल महिलाओं को एयरलिफ्ट किया जाए ताकि समय रहते उनकी जान बचाई जा सके. जिसके बाद जिलाधिकारी धीराज सिंह ने पूरे मामले की जानकारी सीएम को दी. जिसके बाद, मुख्यमंत्री ने दोनों महिलाओं को एयरलिफ्ट करने के लिए देहरादून से एक हेलीकॉप्टर पौड़ी भेजा. जिसकी मदद से दोनों घायल महिलाओं को एयरलिफ्ट कर ऋषिकेश एम्स ले जाया गया है. जहां उनका उपचार किया जा रहा है.

भालू के हमले से महिलाएं घायल

पढ़े:उत्तराखंड के वनकर्मी होंगे हाईटेक, विभाग ने शासन को भेजा प्रस्ताव

वहीं मामले में वन विभाग के रेंजर अनिल भट्ट की ओर से जानकारी दी गयी कि घायल महिलाओं को आर्थिक सहायता के रूप में दी जाने वाली धनराशि दी जाएगी. साथ ही क्षेत्र में दहशत के माहौल को समाप्त करने के लिए वन विभाग की टीम मौके पर भेजी गई है.

क्षेत्रीय ग्रामीणों के अनुसार आज पहली बार ऐसी घटना सामने आई है. जिसमें एक ही भालू ने 5 महिलाओं पर हमला कर दिया. जिसके बाद ग्रामीण वन विभाग से मांग कर रहे हैं कि क्षेत्र में भालू की दहशत को समाप्त करने के लिए सख्त कदम उठाया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details