श्रीनगर: राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान एनआईटी उत्तराखंड में व्यक्तित्व विकास और करियर मार्गदर्शन पर पांच दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है. यह पांच दिवसीय कार्यशाला हाइब्रिड मोड में आयोजित की जा रही है. कार्यशाला का उद्घाटन एनआईटी के निदेशक प्रो ललित कुमार अवस्थी द्वारा किया गया.
एनआईटी उत्तराखंड के पांच छात्रों को मिला 18 लाख से ज्यादा का सालाना पैकेज - कार्यशाला हाइब्रिड मोड में आयोजित
राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान एनआईटी उत्तराखंड में हाइब्रिड मोड में पांच दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस दौरान एनआईटी के निदेशक प्रो ललित कुमार अवस्थी ने कहा कि इस साल अब तक 20 से अधिक छात्रों को इंटर्नशिप की पेशकश मिली है और 5 छात्रों को औसतन 18 लाख रुपए साल का पैकेज मिल चुका है.
उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता करते हुए प्रोफेसर अवस्थी ने इस बात पर जोर दिया कि कैसे सही संचार कौशल, ज्ञान और सही समय पर सही रवैया कैरियर को सफल बनाने में मदद करता है. उन्होंने उल्लेख किया कि तीन मूलभूत कारक ज्ञान, कौशल और दृष्टिकोण करियर निर्माण में विश्व स्तरीय योग्यता के आधार है. इसके अलावा प्रोफेसर अवस्थी ने कहा कि प्लेसमेंट सत्र 2021-22 के दौरान लगभग 75% छात्रों का चयन विभिन्न प्रतिष्ठित बहुराष्ट्रीय कंपनियों में किया गया था. इस वर्ष, हम संस्थान के 100% छात्रों के प्लेसमेंट की उम्मीद कर रहे हैं, क्योंकि हमारे छात्र पिछले वर्ष की तुलना में बेहतर तैयार हैं.
पढ़ें-47वें जन्मदिन पर धामी बोले- भ्रष्टाचार पर लंबा चलेगा दंगल, चैन से नहीं बैठूंगा जबतक पर्दाफाश नहीं होता
उन्होंने जानकारी दी कि इस मौजूदा प्लेसमेंट सत्र के दौरान अब तक 20 से अधिक छात्रों को इंटर्नशिप की पेशकश मिली है और 5 छात्रों को औसतन 18 लाख रुपए साल का पैकेज मिल चुका है.