श्रीनगर:प्रदेश में जल्द ही चारधाम यात्रा शुरू होने वाली है. जिसे लेकर चारधाम यात्रा मार्गों पर पड़ने वाले शहरों में तैयारियां की जा रही हैं. इसी कड़ी में श्रीनगर में चार धाम यात्रा को लेकर पांच पार्किंग स्थल सुनिश्चित कर लिए गये हैं. अमूमन देखने को मिलता है कि श्रीनगर में बेतरतीब खड़े वाहनों के चलते जाम लग जाता है. जिसके कारण पर्यटकों से लेकर स्थानीय लोगों को परेशानियों से दो चार होना पड़ा है. जिसे देखते हुए इस बार पहले ही पार्किंग स्थलों को सुनिश्चित कर लिया गया है.
आज पुलिस और जिला प्रशासन की ओर पार्किंग स्थलों का स्थलीय निरीक्षण किया गया. इस दौरान उपजिलाधिकारी रविद्र सिंह ,सीओ श्रीनगर श्यामदत्त नौटियाल, कोतवाल हरिओम चौहान, तहसीलदार सुनील राज द्वारा विभिन्न जगहों को देखा गया.