श्रीनगरःपौड़ी शहर के लोगों के लिए अच्छी खबर है. पौड़ी के लोगों को जाम से मुक्ति मिलन के साथ ही लंबे रास्ते पर होने वाली परेशानी से भी निजात मिलने वाली है. इसके लिए लोक निर्माण श्रीनगर डिवीजन (Public Works Srinagar Division) पौड़ी के प्रेमनगर और घोड़ीखाल के बीच 5 किमी की टनल बनाने जा रहा है. शासन और लोनिवि विभाग ने टनल बनाने की सैद्धांतिक स्वीकृति दे दी है. जल्द विभाग डीपीआर सहित फिजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार करने में जुटेगा.
दरअसल, श्रीनगर गढ़वाल से कोटद्वार नेशनल हाईवे को 12 मीटर चौड़ा करने की कार्ययोजना (Kotdwar National Highway Widening) बनाई गई है. जिसमें 10 मीटर नेशनल हाईवे डामरीकरण होगा. लोनिवि एनएच डिवीजन श्रीनगर द्वारा इस कार्ययोजना के प्रथम चरण में श्रीनगर से पौड़ी के अगरोड़ा तक 42 किमी लंबे एनएच को 12 मीटर चौड़ा किया जाना है. पौड़ी के प्रेमनगर से लेकर बुआखाल के पास तक घनी आबादी, संकरा बाजार और विकट भौगोलिक परिस्थिति को देखते हुए लोनिवि एनएच डिवीजन प्रेमनगर के पास गडोलिया से लेकर घोड़ीखाल तक सुरंग बनाकर एनएच का बाइपास बनाएगा. इसके लिए डीपीआर बनाने को लेकर डिवीजन द्वारा टैंडर भी जारी किए जा चुके हैं.
ये भी पढ़ेंःदून को ट्रैफिक फ्री बनाने के लिए PWD ने बनाया बड़ा प्लान, बनेगा 20KM का एलिवेटेड फ्लाईओवर