श्रीनगर: एसडीआरएफ की तरफ से स्कूली छात्र-छात्राओं के लिए चलाए गए पांच दिवसीय विंटर कैंप का समापन हो गया है. इस विंटर कैंप में छात्र-छात्राओं को आपदा प्रबंधन के गुर सिखाए गए. साथ ही इस कैंप के आयोजन का उद्देश्य बच्चों को आपदा जैसी स्थिति में सतर्क और दूसरों की मदद के लिए प्रशिक्षित करना था.
पांच दिवसीय विंटर कैंप में श्रीनगर के विभिन्न विद्यालयों के 300 से ज्यादा छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया. इस कैंप में बच्चो को रस्सी बचाव, आकस्मिक सेतु निर्माण, फर्स्ट एड टूल, कटिंग उपकरणों और आपदा में घायल लोगों का रेस्क्यू करने की विधियों के बारे में जानकारी दी गई. एसडीआरएफ की श्रीनगर यूनिट हर महीने इस तरह के कैंप विद्यालयों में चला रही है, जिससे स्कूली छात्रों को आपदा से निपटने के बारे में जानकारी मिल सके.