पौड़ी: ब्लॉक के एक इंटर कॉलेज के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को विद्यालय के कार्यों में लापरवाही भारी पड़ गयी. जीआईसी कालेश्वर के एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी (परिचारक) को लापरवाही बरतने के आरोप में जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा ने सस्पेंड कर दिया है. सस्पेंड कर्मचारी को जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा कार्यालय पौड़ी में अटैच किया गया है.
पौड़ी के जिला शिक्षा धिकारी प्रारंभिक शिक्षा व सीईओ डॉ.आनंद भारद्वाज ने जीआईसी कालेश्वर का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान सामने आया कि स्कूल में कार्यरत परिचारक हिमांशु कुमार बीते 30 अप्रैल से बिना बताए गायब चल रहे हैं. डीईओ बेसिक ने बताया कि परिचारक द्वारा प्रधानाचार्य के आदेशों का पालन भी नहीं किया जा रहा है.