उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

राजकीय महाविद्यालय थलीसैंण में 4G इंटरनेट का शुभारंभ, छात्रों को पढ़ाई में होगी आसानी - 4G इंटरनेट सेवा

मंत्री धन सिंह रावत ने राजकीय महाविद्यालय थलीसैंण में 4G इंटरनेट सेवा का शुभारंभ करते हुए कॉलेज की वेबसाइट का लोकार्पण किया. उम्मीद है कि इससे छात्रों को पढ़ाई में आसानी होगी.

Government College Thalisain
राजकीय महाविद्यालय थलीसैंण में 4G इंटरनेट का शुभारंभ

By

Published : Dec 14, 2021, 5:15 PM IST

श्रीनगर: कैबिनेट मंत्री डॉ धन सिंह रावत अपने एक दिवसीय दौरे पर पौड़ी जनपद के थलीसैंण तहसील पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थलीसैण में अल्ट्रासाउंड मशीन का लोकार्पण किया. इसके साथ ही मंत्री धन सिंह ने राजकीय महाविद्यालय थलीसैंण में 4G इंटरनेट सेवा का शुभारंभ और कॉलेज की वेबसाइट का लोकार्पण किया. मंत्री धन सिंह रावत ने राजकीय महाविद्यालय थलीसैंण में विज्ञान संकाय भवन के निर्माण कार्य (लागत 428.45 लाख) का शिलान्यास भी किया.

इस दौरान मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने कहा कि इससे पहले गर्भवती महिलाओं को अल्ट्रासाउंड करवाने के लिए 100 किलोमीटर दूर श्रीनगर, पौड़ी या सतपुली जाना पड़ता था. अब अल्ट्रासाउंड मशीन आ जाने से महिलाओं को लंबा सफर नहीं करना पड़ेगा.

पढ़ें: उत्तराखंड में अरविंद केजरीवाल का चुनावी मास्टर स्ट्रोक, काशीपुर सहित 6 नए जिले बनाने की घोषणा

उन्होंने कहा कि आज श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र के दूरस्थ गांव में भी विकास पहुंच चुका है. दूर-दराज के गांव भी 4जी कनेक्टिविटी से जुड़ चुके हैं. श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र में इस कार्यकाल में सबसे अधिक महाविद्यालय खोले गए हैं. मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि हम शिक्षा के क्षेत्र में बात करें या फिर स्वास्थ्य के क्षेत्र में, आज दूरस्थ क्षेत्रों में भी डॉक्टर और बेहतर मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराई जा रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details