उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

CORONA: श्रीनगर में मिले 48 नए मरीज, हल्द्वानी में तीन मरीजों की मौत - Corona Virus in Uttarakhand

शनिवार को श्रीनगर में कोरोना के 48 नए मरीज सामने आए हैं. वहीं, धनौल्टी में प्रभारी खंड विकास अधिकारी जौनपुर पुष्कर सिंह बिष्ट भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

corona virus
श्रीनगर में सामने आए 48 नए मरीज

By

Published : Sep 5, 2020, 8:43 PM IST

Updated : Sep 5, 2020, 10:52 PM IST

श्रीनगर/धनौल्टी: उत्तराखंड में कोरोना वायरस मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. शनिवार को श्रीनगर में कोरोना के 48 नए मरीज सामने आए हैं. इसके साथ ही बेस चिकित्सालय श्रीकोट कोविड वॉर्ड में भर्ती शनिवार को तीन लोगों ने दम तोड़ दिया है.

जानकारी के मुताबिक जिला प्रशासन ने जहां मिनी कंटेनमेंट जोन बनाएं हुए हैं. वहीं, सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं. वहीं, एसएसबी के 10 और जवानों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही बेस चिकित्सालय में एनेस्थीसिया विभाग की एक डॉक्टर और ओटी में तैनात एक महिला कर्मचारी भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. श्रीनगर में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए शनिवार को श्रीनगर और श्रीकोट बाजार पूर्ण रूप से बंद है.

हल्द्वानी में तीन मरीजों की मौत

शनिवार को जहां नैनीताल जनपद में 113 नए कोरोना संक्रमित मामले नए सामने आए हैं. वहीं, शनिवार को सुशीला तिवारी अस्पताल में कोविड-19 संक्रमित 3 मरीजों की मौत हुई है. सुशीला तिवारी अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक अरुण जोशी के मुताबिक शनिवार को इलाज के दौरान तीन कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हुई है. शनिवार को सुशीला तिवारी अस्पताल से 12 कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं. जबकि अस्पताल में अभी भी 242 कोरोना पॉजिटिव मरीजों का इलाज चल रहा है. जिसमें कई की हालत गंभीर बनी हुई है.

ये भी पढ़ें:कोरोना: आज मिले 950 नए मरीज, अब तक 330 लोगों की मौत

धनौल्टी में खंड विकास अधिकारी कोरोना पॉजिटिव

प्रभारी खंड विकास अधिकारी जौनपुर पुष्कर सिंह बिष्ट की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आी है. जिसके बाद विकासखण्ड कार्यालय जौनपुर (थत्यूड़) को सील कर दिया गया है. बता दें कि खंड विकास अधिकारी जौनपुर पुष्कर सिंह बिष्ट तबीयत खराब होने के बाद कोरोना टेस्ट कराए थे, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके साथ ही प्रभारी खंड विकास अधिकारी ने उनके संपर्क में आए लोगों से कोरोना जांच भी करवाने की अपील की है.

Last Updated : Sep 5, 2020, 10:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details