उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शाबाश: साइबर ठगों ने 6 महीने में 44 लोगों से ठगे ₹22 लाख, पौड़ी पुलिस ने कराई पाई-पाई की रिकवरी

पौड़ी पुलिस की साइबर टीम ने साइबर ठगी के मामलों पर अपना 100 प्रतिशत योगदान देते हुए सभी पीड़ितों की राशि वापस लौटाई है. पौड़ी में पिछले 6 महीने में 44 साइबर ठगी के मामले आए. इन 44 मामलों पर 22 लाख रुपए से ज्यादा की ठगी हुई. पुलिस ने सभी का पूरा पैसा रिकवर कराया है. वहीं, 44 मामलों में केवल पांच लोगों ने इन मामलों में मुकदमा दर्ज करवाया है.

cyber fraud
साइबर ठगी

By

Published : Jun 24, 2022, 4:25 PM IST

Updated : Jun 24, 2022, 4:36 PM IST

पौड़ीः उत्तराखंड में साइबर क्राइम के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. आए दिन साइबर क्रिमिनल नए-नए हथकंडे अपनाकर आम से लेकर खास तबके के लोगों को किसी न किसी तरह के जाल में फंसाकर ऑनलाइन साइबर ठगी का शिकार बना रहे हैं. लेकिन अच्छी बात ये है कि उत्तराखंड पुलिस ने इन साइबर ठगों के मंसूबे पूरे नहीं होने दिए हैं. ऐसे में उत्तराखंड की पौड़ी पुलिस साइबर पीड़ितों की गाढ़ी कमाई लौटाने में 100 प्रतिशत दिया है.

उत्तराखंड की पौड़ी पुलिस के मुताबिक, जिले में बीते 6 महीने में साइबर ठगों ने 44 लोगों को साइबर ठगी का शिकार बनाया. ठगों ने इन 44 साइबर पीड़ितों से 22 लाख 18,024 की धनराशि ठगी. लेकिन पौड़ी पुलिस की तत्परता ने इन साइबर ठगों के मंसूबों को पूरा नहीं होने दिया और सभी 44 लोगों से ठगी गई पूरी राशि वापस लौटाई. एसएसपी ने साइबर टीम के कार्य की जमकर सराहना भी की है.

साइबर ठगों ने 6 महीने में 44 लोगों से ठगे ₹22 लाख.
ये भी पढ़ेंः हरियाणा के शातिरों ने ऋषिकेश से चोरी की बाइक, राजस्थान से गिरफ्तार

एसएसपी पौड़ी यशवंत सिंह चौहान का कहना है कि मौजूदा समय में साइबर अपराधों के मामले बढ़ते जा रहे हैं. जिले के पौड़ी, श्रीनगर व कोटद्वार के क्षेत्रों में बीते 6 महीने में 44 लोगों को साइबर ठगों ने अपना निशाना बनाया. हालांकि साइबर ठगों के मंसूबों पर नकेल कसने के लिए साइबर पुलिस ने बेहतर कार्य किया है. उन्होंने कहा कि समय रहते शिकायत मिलने पर पुलिस ने ऑनलाइन गेट-वे के अधिकारियों के माध्यम से यह राशि लौटाने में सफलता पाई है.

सबसे बड़ी ठगीःपौड़ी में सबसे बड़ी ठगी थलीसैंण में हुई थी. इसमें ठगों ने 7 लाख की राशि पर हाथ साफ किया था. इसके अलावा कोटद्वार निवासी से 1.18 लाख, भैंसरो पौड़ी निवासी से 2.23 लाख की राशि ठग ली गई थी. पुलिस ने सभी की राशि सकुशल पीड़ितों तक पहुंचाई है.

Last Updated : Jun 24, 2022, 4:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details