पौड़ी: भारतीय सेना में शामिल होकर देश की सीमाओं की रक्षा करने का जजबा वाले अग्निवीरों की टुकड़ी सेना को समर्पित हो गई है. गढ़वाल राइफल्स रेजीमेंट सेंटर लैंसडोन में अग्निवारी की टुकड़ी ने देश सेवा को समर्पित कर्तव्य परायणता और निष्ठा की शपथ ग्रहण की. इस दौरान अग्निवीरों ने मार्च पास्ट कर समीक्षा अधिकारी को सलामी दी.
पौड़ी जिले के लैंसडाउन स्थित गढ़वाल राइफल्स रेजीमेंट सेंटर में देश की सेवा करने को 43 अग्निवीरों की टुकड़ी सेना को समर्पित कर दी गई है. अग्निवीरों ने पूरी जिम्मेदारी के साथ कसम परेड समारोह में अपने पद के साथ कर्तव्य और निष्ठा की भी शपथ ली. ये जवान अब भारतीय थल सेना का हिस्सा बनकर देश की सेवा करेंगे.
अखंड भारत की आन-बान-शान की हर कीमत पर रक्षा करने की कसम लेकर 43 अग्निवीर पूरी तैयारी के साथ भारतीय थल सेना में शामिल हो गए. परेड के समीक्षा अधिकारी गढ़वाल राइफलस के ब्रिगेडियर विजय मोहन चौधरी ने सभी 43 नव प्रशिक्षित सैनिकों को उनके पद और दायित्वों के बारे में विस्तार से बताया. साथ ही देश की सेवा करने के दौरान अपनी जांन की बाजी लगाने का भी जोश भरा. उन्होंने नव प्रशिक्षितों से कर्तव्यों का निवर्हन तन्मयता, पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ करने का आह्वान किया.