उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अग्निवीरों की टुकड़ी सेना में शामिल होने को तैयार, 43 अग्निवीर बनेंगे थल सेना का हिस्सा

अग्निवीरों की टुकड़ी सेना में शामिल होने को तैयार हो गई है. आज लैंसडाउन स्थित गढ़वाल राइफल्स रेजीमेंट सेंटर में 43 अग्निवीर थल सेना का हिस्सा बने.

Etv Bharat
43 अग्निवीर बनेंगे थल सेना का हिस्सा

By

Published : Aug 5, 2023, 7:39 PM IST

पौड़ी: भारतीय सेना में शामिल होकर देश की सीमाओं की रक्षा करने का जजबा वाले अग्निवीरों की टुकड़ी सेना को समर्पित हो गई है. गढ़वाल राइफल्स रेजीमेंट सेंटर लैंसडोन में अग्निवारी की टुकड़ी ने देश सेवा को समर्पित कर्तव्य परायणता और निष्ठा की शपथ ग्रहण की. इस दौरान अग्निवीरों ने मार्च पास्ट कर समीक्षा अधिकारी को सलामी दी.

पौड़ी जिले के लैंसडाउन स्थित गढ़वाल राइफल्स रेजीमेंट सेंटर में देश की सेवा करने को 43 अग्निवीरों की टुकड़ी सेना को समर्पित कर दी गई है. अग्निवीरों ने पूरी जिम्मेदारी के साथ कसम परेड समारोह में अपने पद के साथ कर्तव्य और निष्ठा की भी शपथ ली. ये जवान अब भारतीय थल सेना का हिस्सा बनकर देश की सेवा करेंगे.
अखंड भारत की आन-बान-शान की हर कीमत पर रक्षा करने की कसम लेकर 43 अग्निवीर पूरी तैयारी के साथ भारतीय थल सेना में शामिल हो गए. परेड के समीक्षा अधिकारी गढ़वाल राइफलस के ब्रिगेडियर विजय मोहन चौधरी ने सभी 43 नव प्रशिक्षित सैनिकों को उनके पद और दायित्वों के बारे में विस्तार से बताया. साथ ही देश की सेवा करने के दौरान अपनी जांन की बाजी लगाने का भी जोश भरा. उन्होंने नव प्रशिक्षितों से कर्तव्यों का निवर्हन तन्मयता, पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ करने का आह्वान किया.

पढे़ं-गौरीकुंड हादसे में बढ़ी लापता लोगों की संख्या, आंकड़ा पहुंचा 23, शवों की हुई पहचान

उन्होंने कहा लैंसडाउन स्थित गढ़वाल राइफल्स रेजीमेंट सेंटर में 31 सप्ताह का प्रशिक्षण लेकर ये जवान अब सेना में शामिल होने जा रहे हैं. सभी नव प्रशिक्षिक सैनिकों ने सेना में शामिल होकर अपने जीवन का सर्वोत्तम निर्णय लिया है. उन्होंने सभी अग्निवीर जवानों से देश रक्षा के लिए सैदव तत्पर रहने का आह्वान किया. उन्होंने कहा एक सर्वश्रेष्ठ सैनिक के भीतर देश के प्रति ईमानदारी कर्तव्यनिष्ठा और आज्ञाकारी जैसे गुणों का होना बेहद जरूरी है. जिसका उन्हें भली भांति प्रशिक्षण दिया गया. साथ ही उन्होंने अग्निवीर बनने वाले सैनिकों के साथ उनके परिजनों को भी शुभकामनाएं दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details