कोटद्वार:राजकीय महाविद्यालय में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर से 40 साल का शख्स फरार हो गया है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और जिला प्रशासन की टीम फरार शख्स की तलाश में जुट गई है. जानकारी के मुताबिक फरार व्यक्ति 29 मई को हरिद्वार से कौड़िया चेकपोस्ट पहुंचा था. जहां से उसे सात दिनों के लिए क्वारंटाइन सेंटर भेज दिया गया था. फरार शख्स कल्जीखाल ब्लॉक का रहने वाला है और 5 जून तक उसके क्वारंटाइन सेंटर में रहना था. लेकिन उससे पहले ही वह फरार हो गया है.
कोटद्वार: क्वारंटाइन सेंटर से शख्स फरार, तलाश में जुटी पुलिस
राजकीय महाविद्यालय कोटद्वार के क्वारंटाइन सेंटर से 40 साल का व्यक्ति फरार हो गया है, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है.
पढ़ें:जिला नियोजन समिति का जिम्मा डीएम को सौंपने पर कांग्रेस ने जताई नाराजगी
उप जिलाधिकारी योगेश मेहर ने बताया कि 29 मई को यह व्यक्ति हरिद्वार से कोटद्वार आया था. जिसके बाद उसे पीजी कॉलेज में क्वारंटाइन किया गया था. फरार शख्स मानसिक तौर पर परेशान भी था. शुक्रवार की सुबह उसे घर भेजे जाने की तैयारी हो रही थी. इसी दौरान पता चला कि वो क्वारंटाइन सेंटर से फरार हो गया है. फिलहाल पुलिस की टीम आरोपी की तलाश में जुट गई है. इसके साथ ही संभावना यह भी जताई जा रही है कि शायद फरार शख्स अपने गृह क्षेत्र कल्जीखाल के लिए निकला हो. ऐसे में उसके घर भी पुलिस की टीम जांच के लिए भेजा जा रहा है.