पौड़ी: पुलिस ने विभिन्न अपराधों में शामिल 4 वारंटियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार दो आरोपी कोटद्वार और दो श्रीनगर थाना क्षेत्र के हैं. सभी आरोपियों के खिलाफ न्यायालय ने गैर जमानती वारंट जारी हुए थे. एसएसपी श्वेता चौबे ने बताया जिले में 4 वारंटियों को गिरफ्तार किया गया है.
पौड़ी पुलिस ने चार वारंटियों को पकड़ा, भेजे गए जेल - 4 warrants arrested in Pauri district
पौड़ी जिले में 4 वारंटियों को गिरफ्तार(4 warrants arrested in Pauri district) किया गया है. दो अपराधी कोटद्वार(Two criminals arrested from Kotdwar) और दो श्रीनगर थाना क्षेत्र (Srinagar Police Station Area) के हैं. दोनों को जेल भेज दिया गया है.
पौड़ी जिले में 4 वारंटी गिरफ्तार
साल 2020 में श्रीनगर थाना क्षेत्र में एनडीपीएस एक्ट के तहत विकासनगर के वॉर्ड नंबर 5 ढकरानी निवासी नौशाद अली पुत्र शागीर अली तथा कीर्तिनगर टिहरी गढ़वाल ग्राम गोनिखाल निवासी राकेश लाल पुत्र खीमा लाल पर एनआई एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत हुआ था.
वहीं, कोटद्वार के मोमीन नगर लकड़ीपडाव निवासी दो वारंटियों पर आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज हुआ था. जिसमें अहसान अहमद पुत्र अब्दुल मजीद तथा इसी क्षेत्र के जफर पुत्र जब्बर को गिरफ्तार कर लिया गया है.