उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गुमखाल के पास गहरी खाई में गिरी कार, एक ही परिवार के 4 घायल

गुमखाल के पास एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई. इस घटना में एक ही परिवार के 4 लोग घायल हो गये. घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है.

car accident in pauri
गुमखाल के पास गहरी खाई में गिरी कार

By

Published : Jun 1, 2023, 3:54 PM IST

पौड़ी: कोटद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर सतपुली-गुमखाल के बैरगांव पुल के समीप एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी. इस सड़क दुर्घटना में चार लोग घायल हो गए. मौके पर मौजूद लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू कर घायलों को अस्तपाल पहुंचाया. ये सभी लोग एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं.

बता दें पौड़-कोटद्वार एनएच पर सतपुली से गुमखाल जाते समय एक कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी. राहगीरों ने पुलिस को घटना की सूचना दी. जिसके बाद चौकी प्रभारी गुमखाल उपनिरीक्षक मुकेश भट्ट अपनी टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. उन्होंने घायलों का रेस्क्यू कर उन्हें 108 एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया. उपनिरीक्षक मुकेश भट्ट ने बताया सतपुली गुमखाल मार्ग पर बैरगांव पुल के पास एक वैगनार कार सड़क से नीचे गहरी खाई में गिर गयी. वाहन अनियंत्रित हो कर सड़क करीब 100 मीटर गहरी खाई में गिर गया. गनीमत रही कि इस हादसे में सभी की जान बच गई. उन्होंने बताया वाहन में एक ही परिवार के चार लोग सवार थे. वाहन राजस्थान नंबर से पंजीकृत है.

पढ़ें-ऋषिकेश में आंधी-तूफान से गिरे पेड़, यातायात रुका तो बत्ती हुई गुल, हल्द्वानी में स्कूटी के ऊपर गिरा वृक्ष

उपनिरीक्षक मुकेश भट्ट ने बताया वाहन में सीताराम सुंदररियाल (72), उमा सुंदरियाल (62), स्वाति (43) तथा नितिन (17) घायल हुए हैं. ये लोग कोटद्वार से किलवास चौबट्टाखाल के रहने वाले हैं. पुलिस टीम में सिपाही बालम, चंद्रपाल, आदित्य वर्मा व सावन कुमार शामिल थे.

पढे़ं-Haridwar Road Accident: हरिद्वार में ऑटो और बाइक की जोरदार भिड़ंत, एक की मौत, 2 घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details