उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोटद्वार में कोरोना के 4 नए मामले, 95 हुई संक्रमितों की संख्या

कोटद्वारा में लगातार कोरोना के नए मामले सामने आने से लोगों में दहशत का माहौल है. 4 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसके बाद अब कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ कर 95 हो गई है.

new corona cases
कोटद्वार कोरोना अपडेट

By

Published : Jun 20, 2020, 2:20 PM IST

कोटद्वार:पौड़ी जिले के कोटद्वार में कोरोना संक्रमण के नए मामले लगातार सामने आ रहे हैं. कोटद्वार और यमकेश्वर में कुल 4 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. इसमें से दो लोग गोविंद नगर के व्यापारी बताए जा रहे हैं. वहीं, अब जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 95 हो गई है.

कोटद्वार में 13 जून को जिला परिषद मालिनी मार्केट के एक व्यापारी और उसकी मां की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. प्रशासन इन लोगों की ट्रैवल हिस्ट्री खंगालकर उनको परिवार के साथ क्वारंटाइन कर दिया था. उधर, 18 जून को 3 लोगों की कोरोना की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव निकली थी. इसी कड़ी में 20 जून को भी एक व्यापारी और परिवार के 2 लोग कोरोना पॉजिटिव निकले. ऐसे में कोरोना के लगातार नए मामलों के सामने आने से लोगों में डर का माहौल बना हुआ है.

ये भी पढ़ें:रामनगर वालों सावधान ! आबादी की ओर आ रहे सांप, 2 दिन में 20 सांपों का रेस्क्यू

उधर, कोविड-19 केयर सेंटर परमार्थ निकेतन ऋषिकेश में भी 2 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव निकली है. जिसके बाद अब पौड़ी जिले में कोरोना के कुल 95 मामले हो गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details