उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पौड़ी: बीटीएस डिवाइस और कॉपर केबल चोरी मामले में 4 शातिर गिरफ्तार

बीटीएस डिवाइस और कॉपर केबल चोरी मामले(bts device and copper cable theft case) का पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने मामले में गिरोह के चार लोगों को गिरफ्तार(4 people of interstate gang arrested) किया है. सभी यूपी के रहने वाले हैं.

Etv Bharat
बीटीएस डिवाइस और कॉपर केबल चोरी मामले में 4 शातिर गिरफ्तार

By

Published : Nov 20, 2022, 5:08 PM IST

पौड़ी: पुलिस ने बीटीएस डिवाइस एवं कॉपर केबल चोरी (bts device and copper cable theft case) करने वाले शातिर चोरों के एक गिरोह को गिरफ्तार (gang of vicious thieves arrested) किया है. सभी आरोपी ये सभी आरोपी यूपी बरेली के शीशगढ़ गांव के रहने वाले हैं. एसएसपी ने गिरोह पर गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिये हैं.

एसएसपी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार जिले के लैंसडाउन, पाबौ और चमोली जिले के थराली क्षेत्र में लगे मोबाइल टावर से बीटीएस डिवाइस व कॉपर केबल चोरी करने के मामले में शिकायतें प्राप्त हो रही थी. पुलिस द्वारा इस गिरोह की हरकतों पर काफी दिनों ने नजर भी रखी जा रही थी. गिरोह में चार लोग शामिल हैं. सभी उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के रहने वाले हैं. उन्होंने बताया कि गिरोह द्वारा टावर के सामान को बेचकर करीब 25 लाख की धनराशि भी जुटाई गई है.

पढे़ं-उत्तराखंड में धर्मांतरण कानून के तहत दर्ज हुए हैं 5 मामले, शिकायत करना होगा आसान

उन्होंने बताया कि गिरोह का सरगना अरविन्द सिंह है. कांता प्रसाद, अजय कुमार व विजय पाल सिंह भी गिरोह में शामिल हैं. ये सभी आरोपी एक ही गांव यूपी बरेली के शीशगढ़ निवासी हैं. एसएसपी के आदेशों के बाद सभी आरोपियों पर गिरोह बन्द एवं समाज विरोधी क्रिया कलाप निवारण अधिनियम-1986 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details