पौड़ी:जिले के थलीसैण ब्लॉक के टीला गांव में मकान पर आकाशीय बिजली गिरने से 4 मजदूर घायल हो गए. जिनमें से एक की हालत गंभीर बनी हुई है. जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से उपचार के लिए पौड़ी के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है.
मकान पर आकाशीय बिजली गिरने से 4 मजदूर घायल, एक की हालत गंभीर - Uttarakhand News
दरअसल, 11 मजदूर एक ही मकान में रह रहे थे, देर रात अचानक आकाशीय बिजली गिरने से मकान की एक दीवार ढह गई. जिसमें 4 लोग मलबे के नीचे दब गए. जिन्हें आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंचकर बाहर निकाला और इलाज के लिए हॉस्पिटल पहुंचाया.
![मकान पर आकाशीय बिजली गिरने से 4 मजदूर घायल, एक की हालत गंभीर](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/768-512-2697417-891-feebc31b-84bc-405e-8317-6370d3a49276.jpg)
दरअसल, 11 मजदूर एक ही मकान में रह रहे थे, देर रात अचानक आकाशीय बिजली गिरने से मकान की एक दीवार ढह गई. जिसमें 4 लोग मलबे के नीचे दब गए. जिन्हें आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंचकर बाहर निकाला और इलाज के लिए हॉस्पिटल पहुंचाया. जिनमें से एक की हालत गंभीर बनी हुई है. इसके अलावा अन्य लोग सुरक्षित बताए जा रहे हैं.
वहीं, मजदूर राजेंद्र सिंह ने बताया कि काफी देर तक आसमान से आवाज आती रही और तेज आवाज के साथ आकाशीय बिजली मकान की दीवार पर गिरी. जिससे मकान की दीवार ढह कर उनके ऊपर गिर गई. जिसके बाद स्थानीय लोगों मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया.