श्रीनगर: आज श्रीनगर गढ़वाल में बैकुंठ चतुर्दशी के मौके पर कमलेश्वर महादेव मंदिर विशेष अनुष्ठान किया जाएगा. इस अनुष्ठान में खड़े दिये दिये जाते हैं. जिसके लिए इस साल 130 दंपतियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है. मान्यता है कि इसे करने से निसंतान दंपतियों को संतान की प्राप्ति होती है. इसके अलावा आज के दिन जो भी भगवान शिव के इस मंदिर में 365 बत्तियां जलाता है वो सभी पाप कर्मों से मुक्ति पा जाता है. वहीं, इस बार कोरोना संक्रमण के चलते श्रीनगर में बैंकुठ चतुर्दशी मेले का आयोजन नहीं किया जा रहा है. जबकि, नगर के जीएनटीआई मैदान में हर साल 10 दिवसीय मेले का आयोजन किया जाता था.
शनिवार को बैकुंठ चतुर्दशी के दिन कमलेश्वर महादेव मंदिर में दूर-दराज से श्रद्धालु पहुंचे. जिन्होंने भगवान शिव की पूजा अर्चना करते हुए मंदिर में 365 बत्तियां जलाई. इस दौरान श्रद्धालुओं पर कोरोना वायरस का कोई असर देखने को नहीं मिला. श्रद्धालुओं ने स्वास्थ्य से उपर आस्था को रखा. आज सुबह 10 बजे से ही मंदिर में श्रद्धालु पहुंचने लगे थे. लोगों ने सुख समृद्धि व निरोग्य जीवन की कामना के लिए मंदिर में दीप दान किया.