कोटद्वारःशिक्षक दिवस 5 सितंबर पर जनपद पौड़ी जिले के राज्य स्तर पर 8 शिक्षकों को देहरादून में सम्मानित (Teacher honored on Teacher Day) किया जाएगा. वहीं, जिले के तीन शिक्षकों का चयन शैलेश मटियानी पुरस्कार (Shailesh Matiani Award) के लिए किया गया है. वहीं, पौड़ी के जिला स्तर पर 22 शिक्षकों को शैक्षिक पुरस्कार के लिए सम्मानित किया जाएगा. राज्य स्तर पर सम्मानित होने वाले शैक्षिक उत्कृष्ट पुरस्कार के लिए आशा बुड़ाकोटी, कृष्ण कुमार, संतोष कुमार सिंह, मीना, नरेंद्र सिंह नेगी, उषा रावत, विष्णुपाल सिंह नेगी, धीरेंद्र असवाल का चयन किया गया है.
टीचर्स डे पर पौड़ी के 33 शिक्षकों को किया जाएगा सम्मानित, 3 को मिलेगा शैलेश मटियानी पुरस्कार - पौड़ी के 33 शिक्षकों को किया जाएगा सम्मानित
शिक्षक दिवस पर पौड़ी के 33 शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा. इसमें 8 शिक्षकों का चयन राज्य स्तर, 22 का जनपद और 3 शिक्षकों को शैलेश मटियानी पुरस्कार के लिए किया गया है.
वहीं, शैलेश मटियानी पुरस्कार से गब्बर सिंह बिष्ट, केसर असवाल, वीरेंद्र प्रसाद खंकरियाल सम्मानित किया जाएगा. शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य पर शैक्षणिक कार्य में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 8 शिक्षक (राज्य स्तर) और 3 शैलेश मटियानी पुरस्कार के लिए चयनित शिक्षकों को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी राजभवन में सुबह 11 बजे सम्मानित करेंगे. जबकि जनपद स्तर पर चयनित 22 शिक्षकों को पौड़ी राजकीय इंटर कॉलेज में सम्मानित किया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः शैलेश मटियानी पुरस्कार से नवाजे जाएंगे 18 शिक्षक, शिक्षा सचिव ने जारी किए आदेश
इन सभी शिक्षकों को सम्मानित कोविड काल में बच्चों को कोविड नियमों के तहत उनके घर घर जाकर पढ़ाने, बच्चों की शिक्षा को सरल बनाने और बेतहर शिक्षा देने के लिए किया जा रहा है. वहीं, कोटद्वार क्षेत्र से भी दो अध्यापक नफीस अहमद और बबीता ध्यानी का चयन जनपद स्तर पर चयनित किया गया है.