श्रीनगरः पौड़ी के खिर्सू ब्लॉक में कोविड-19 संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है. रविवार को ब्लॉक के 33 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई. जबकि ब्लॉक के 528 लोग अब भी होम आइसोलेशन में है.
इसके अलावा मेडिकल कॉलेज श्रीनगर के कोविड अस्पताल में रविवार को 3 संक्रमित लोगों की मौत हुई. तीनों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती किया गया था. बेस अस्पताल के कोविड वॉर्ड में अब भी 101 लोगों का इलाज चल रहा है. जिसमे से 38 लोग आईसीयू में भर्ती हैं. जबकि 56 लोगों को ऑक्सीजन सपोर्ट में रखा गया है.