उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पौड़ी: स्वरोजगार से जोड़ने की कवायद तेज, 31 आवेदकों को मिली मंजूरी - unemployed Applicants approved pauri

कृषि, बागवानी, पशुपालन, होमस्टे आदि योजनाओं से जुड़ने के लिए आवेदकों आज पौड़ी के विकास भवन में साक्षात्कार के लिए बुलाया गया. जिनमें से मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत 31 आवेदनों को मंजूरी मिल गई है.

cm self employment scheme
पौड़ी को स्वरोजगार योजना

By

Published : Jul 2, 2020, 2:26 PM IST

Updated : Jul 2, 2020, 7:45 PM IST

पौड़ी:जिले मेंमुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना की शुरूवात हो गई है. इस योजना का लाभ लेने के लिए पहले चरण में 47 आवेदन किए गए थे. जिनमें से 45 आवेदक आज साक्षात्कार देने पहुंचे. जिनमें 31 आवेदकों का चयन स्वरोजगार योजना के लिए किया गया. जबकि, 14 आवेदकों के फॉर्म में कुछ खामियां पाए जाने के कारण उन्हें अगले चरण में मौका दिया जाएगा.

हिमांशु खुराना मुख्य विकास अधिकारी

कोरोना महामारी के चलते पहाड़ लौटे प्रवासियों और बेरोजगार युवाओं को रोजगार मुहैया कराने और स्वरोजगार से जोड़ने के लिए राज्य सरकार ने कवायद तेज कर दी है. जिसके तहत पौड़ी जिले में 45 में से 31 आवेदनों को सैद्धांतिक स्वीकृति प्रदान की गई. जबकि, 14 आवेदकों के फॉर्म में खामियां होने के कारण उन्हें अगले चरण में मौका दिया जाएगा.

पढ़ें-हल्द्वानी: चारधाम यात्रा को लेकर इंदिरा हृदयेश ने CM को दिया ये सुझाव

बेरोजगार युवाओं को रोजगार मुहैया कराने के लिए पौड़ी जिला प्रशासन ने तेजी दिखानी शुरू कर दी है. राज्य सरकार के निर्देशों पर प्रशासन की कोशिश है कि बेरोजगार हो चुके प्रवासियों को पहाड़ में ही रोजगार मुहैया करवाया जाए. इस कड़ी में पौड़ी के विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी ने स्वरोजगार योजना के तहत 31 आवेदनों को मंजूरी दी.

मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु खुराना ने बताया कि गुरुवार को मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना से जुड़ने के लिए आवेदकों का साक्षात्कार किया गया. जनपद पौड़ी में 45 आवेदक साक्षात्कार देने पहुंचे. इनमें से 31 आवेदकों का चयन स्वरोजगार योजना के लिए कर लिया गया है. अन्य लोगों के आवेदन में कुछ कमियां रह गयी थी उन्हें आने वाले समय में साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा.

Last Updated : Jul 2, 2020, 7:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details