उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोटद्वार में चुनाव ड्यूटी में तैनात BSF के 30 जवान कोरोना पॉजिटिव, गुजरात के भुज से आए थे - उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022

पौड़ी जिले के कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र में उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 की ड्यूटी में तैनात में बीएसएफ के 30 जवान कोरोना पॉजिटिव निकले हैं. सभी को आइसोलेट कर दिया गया है. ये सभी जवान गुजरात के भुज के बॉर्डर से ड्यूटी के लिए कोटद्वार आए थे.

COVID-19
कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Jan 13, 2022, 2:53 PM IST

Updated : Jan 13, 2022, 3:13 PM IST

देहरादून: पौड़ी जिले के कोटद्वार में बीएसएफ के 30 जवान कोरोना पॉजिटिव निकले हैं. सभी उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 की ड्यूटी में तैनात थे. सभी जवानों की ड्यूटी कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र में लगी थी. उत्तराखंड में 14 फरवरी को विधानसभा चुनाव होना है. उससे पहले ही पैरा मिलिट्री फोर्स की तैनाती की गई है.

जानकारी के मुताबिक उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में बीएसएफ (Border Security Force) के जवानों की ड्यूटी लगी है. ड्यूटी पर जाने से पहले सभी का कोरोना टेस्ट कराया गया था, जिसमें से 30 जवान कोरोना पॉजिटिव निकले हैं. कोरोना पॉजिटिव निकले सभी जवानों को आइसोलेट कर दिया गया है.

कोटद्वार सीओ केएल कोहली ने बताया कि बीएसएफ की 50वीं बटालियन की ई कंपनी के 82 जवानों को कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र में ड्यूटी के लिए भेजा गया था. इनमें से 30 जवानों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. सभी जवान भुज बॉर्डर से आए थे. एक साथ बीएसएफ के 30 जवानों के कोरोना संक्रमित होने से हड़कंप मचा है.

पढ़ें-Makar Sankranti 2022: ऋषिकेश में बढ़े कोरोना के मामले, गंगा स्नान पर लगा प्रतिबंध

बता दें कि उत्तराखंड में कोरोना तेजी से फैल रहा है. प्रदेश में बुधवार को भी कोरोना के 2100 से ज्यादा मामले सामने आए थे. प्रदेश में एक्टिव केसों (जिनका इलाज चल रहा है) की संख्या भी 8 हजार के पार पहुंच गई है. उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 की घोषणा हो चुकी है. उत्तराखंड में 14 फरवरी को मतदान होना है. 10 मार्च को चुनाव परिणाम आएगा.

Last Updated : Jan 13, 2022, 3:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details