कोटद्वारः कलालघाटी चौकी क्षेत्र में सोमवार की देर शाम उस समय कोहराम मच गया जब एक बाइक सवार युवक ने महिलाओं को ट्क्कर मार दी. घटना के बाद वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया. इस हादसे में तीन महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं.
जानकारी के अनुसार महिलाएं किशनपुर स्थित पंचायत भवन में सिलाई सीखकर घर लौट रहीं थीं, तभी विपरीत दिशा से आ रहे एक बाइक सवार युवक ने महिलाओं की भीड़ को टक्कर मार दी, जिसमें 3 महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं.
यह भी पढ़ेंः आपत्तिजनक फेसबुक टिप्पणी के बाद भड़के VHP कार्यकर्ता, कोतवाली में जमकर हंगामा
बताया जा रहा कि कलालघाटी स्थित किशनपुर पंचायत भवन में 10 महिलाएं सिलाई सीखने गईं थी. जब वे वहां से घर लौट रहीं थीं तभी विपरीत दिशा से आ रहे एक बाइक सवार युवक ने महिलाओं को टक्कर मार दी जिसमें 3 महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं. उन्हें उपचार के लिए राजकीय बेस चिकित्सालय कोटद्वार लाया गया, जहां डॉक्टर ने तीन की हालत नाजुक बताई है.