श्रीनगर: प्रदेश के अस्पतालों में मरीज डॉक्टरों के अभाव में दम तोड़ देते हैं, ये जगजाहिर है. लेकिन सरकारी मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस करने के बाद डॉक्टर अपने बॉन्ड का पालन नहीं कर रहे हैं. ताजा मामला मेडिकल कॉलेज श्रीनगर का है. यहां 12 डॉक्टरों ने अभी तक किसी भी सरकारी अस्पताल में अपनी सेवाएं नहीं दी हैं. उन्हें अब चिकित्सा शिक्षा विभाग ढूंढ रहा है. इसके लिए संबंधित जिलाधिकारियों को पत्र भेज, इनकी खोजबीन करने के आदेश जारी किए गए हैं. साथ ही इन्हें अस्पतालों में ज्वाइनिंग करने के आदेश जारी किए गए हैं.
दरअसल चिकित्सा शिक्षा विभाग ने मेडिकल कॉलेज श्रीनगर के 75 ऐसे डॉक्टरों की लिस्ट जारी की, जिन्होंने प्रदेश के किसी भी सीएससी सेंटर में अपनी ज्वॉइनिंग नहीं दी है और गायब हैं. ऐसे में इन डॉक्टरों की खोजबीन शुरू की जा रही है. इनमें से 55 डॉक्टरों ने या तो सीएचसी सेंटरों में ज्वॉइनिंग दे दी या फिर ये पीजी करने के लिए लिए अन्य संस्थानों में चले गए हैं. वहीं, कुछ डॉक्टरों से बॉन्ड का उल्लंघन करने पर 3 करोड़ रुपये की वसूली की गई है.