उत्तराखंड

uttarakhand

CORONA: काशीपुर में 28 और श्रीनगर में मिले 19 नए पॉजिटिव केस

By

Published : Aug 30, 2020, 6:16 PM IST

Updated : Aug 30, 2020, 8:42 PM IST

उत्तराखंड में कोरोना बम लगातार फट रहा है. काशीपुर में कोरोना के 28 नए मरीज सामने आए हैं. वहीं, श्रीनगर में 19 नए मामले मिले हैं. इसके साथ ही कोरोना से अब तक दो पुलिसकर्मियों की मौत हो चुकी है.

CORONA VIRUS
CORONA VIRUS

श्रीनगर/काशीपुर/देहरादून/रामनगर/बेरीनाग/उधम सिंहनगर: उत्तराखंड में कोरोना वायरस मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. काशीपुर में भी कोरोना का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है. काशीपुर में 30 अगस्त को 28 नए मरीज सामने आए हैं. नोडल स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अमरजीत सिंह साहनी ने बताया कि जिला प्रशासन मरीजों को चिकित्सीय सुविधाएं उपलब्ध करा रही है.

श्रीनगर में मिले 19 नए मरीज

श्रीनगर में 19 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इनमें सात लोग श्रीनगर सब्जी मंडी से जुड़े हुए हैं. श्रीनगर तहसीलदार सुनील राज ने बताया कि सब्जी मंडी में आए सभी मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री पता लगाया जा रहा है, मरीजों के संपर्क में आए लोगों की सैंपलिंग भी की जाएगी.

वहीं, कीर्तिनगर कोतवाली में कोरोना वायरस की एंट्री हो गई है. कोतवाली में तैनात एक कॉन्स्टेबल के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद कोतवाली को 48 घंटे के लिए बंद कर दिया गया है. महिला थाने के सभी कर्मचारियों को आइसोलेट कर दिया गया है.

कोरोना से दो पुलिसकर्मियों की मौत

कोरोना वायरस की लड़ाई में अहम भूमिका निभा रहे पुलिसकर्मी भी कोरोना की चपेट में आ रहे हैं. पिछले एक हफ्ते में कोरोना की वजह से दो पुलिसकर्मियों की मौत हो चुकी है. आईजी गढ़वाल रेंज अभिनव कुमार ने जांबाज पुलिसकर्मियों को लेकर शोक संवेदनाएं प्रकट की है. बता दें कि, 25 अगस्त को 46वीं पीएसी के कॉन्स्टेबल शिवराज सिंह और हरिद्वार में तैनात नरेंद्र तोमर की कोरोना से मौत हो गई है.

ये भी पढ़ें:अस्पतालों में स्टाफ नर्सों की कमी, आखिर कैसे जीतेंगे जंग?

सोमवार को देहरादून नगर निगम रहेगा बंद

नगर निगम में एक बार फिर कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद सोमवार देहरादून नगर निगम को बंद रखा जाएगा. नगर निगम में तैनात होमगार्ड में कोरोना वायरस की पुष्टि होने के बाद नगर निगम को सोमवार को सैनिटाइज किया जाएगा.

कोरोना टेस्ट का विरोध

उधमसिंह नगर जनपद में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के बीच कंटेनमेंट जोन की संख्या भी बढ़ रही है. खटीमा के वॉर्ड नंबर 13 में बनाए गए कंटेनमेंट जोन में लोगों के सैंपल लेने पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम का स्थानीय लोगों ने विरोध किया है. कंटेनमेंट जोन में रह रहे लोगों ने स्वास्थ्य विभाग की टीम को टेस्ट देने से मना कर दिया. वहीं, पूर्णागिरि कॉलोनी में बने कंटेनमेंट जोन में रह रहे लोगों द्वारा भी सैंपल देने से इनकार किया गया है.

खटीमा में स्वास्थ्य विभाग का विरोध करते स्थानीय लोग.

बेरीनाग में मिला कोरोना मरीज

बेरीनाग और गंगोलीहाट नगर क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव मिलने से हड़कंप मचा हुआ है. बेरीनाग नगर में एक होटल के कर्मचारी की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने होटल बंद करवा दिया है. एसडीएम अभय प्रताप सिंह ने बताया कि इनके संपर्क में आए लोगों के सैंपल लिए जा रहे हैं. सीएचसी बेरीनाग के द्वारा अभी तक 350 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं.

बेस अस्पताल में होगी कोरोना की जांच

कोटद्वार राजकीय बेस चिकित्सालय में अब कोरोना की जांच शुरू होगी. हंस फाउंडेशन की मदद से बेस अस्पताल में ट्रूनेट मशीन को स्थापित किया गया है. सोमवार से बेस अस्पताल में भर्ती मरीजों का कोरोना टेस्ट संभव हो सकेगा और महज एक घंटे में ही रिपोर्ट प्राप्त हो जाएगी.

Last Updated : Aug 30, 2020, 8:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details