पौड़ी: गढ़वाल राइफल्स रेजीमेंट सेंटर लैंसडाउन में पासिंग आउट परेड समारोह धूमधाम से संपन्न हो गया. इस मौके पर लैंसडाउन के भवानी दत्त स्टेडियम में गढ़वाल राइफल्स रेजीमेंट के 240 रिक्रूट्स नौ महीने की कठिन ट्रेनिंग और परिश्रम के बाद विविधत भारतीय सेना का अंग बन गए.
पीओपी में 270 रिक्रूटों ने ली देशसेवा की शपथ. पढ़ें-मोदी की जीत पर सायरा बानो ने जताई खुशी, कहा- तीन तलाक बिल पास होने की जगी उम्मीद
बता दें कि लैंसडाउन स्थित गढ़वाल राइफल्स रेजीमेंट सेंटर में नौ महीने की कड़ी ट्रेनिंग और परिश्रम से बाद शारीरिक और मानसिक रूप से देवा की सेवा के लिए तैयार किया जाता है. इसी कड़ी में शनिवार को 240 रिक्रूट्स ने अपनी ट्रेनिंग पूरी कर पीओपी संपन्न करके देश की रक्षा और सुरक्षा की शपथ ली.
वहीं, सभी रिक्रूटों को परेड के पुनर्निरीक्षण अधिकारी की ओर से देश की आन-बान और शान की रक्षा के लिए भारत माता के साथ ही रेजीमेंट की शपथ दिलाई गई. वहीं, इस मौके पर परेड ग्राउंड में पीओपी देखने के लिए रिक्रूटों के अभिभावक और स्थानीय लोग मौजूद रहे. अभिभावकों का कहना है कि उनके बच्चों ने नौ महीने की कड़ी ट्रेनिंग और परिश्रम के बाद ये मुकाम पाया है. जिसके बाद वह देश की रक्षा और सुरक्षा के लिए हमेशा आगे रहेंगे.