श्रीनगर/मसूरी/ऋषिकेश/रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड में कोरोना वायरस मरीजों का संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है. श्रीनगर में मंगलवार को कोरोना के 24 नए मरीज मिले हैं. पॉजिटिव मरीजों में 6 बैंक कर्मी भी शामिल हैं. जिसके बाद श्रीनगर एक्सिस बैंक को दो दिनों के लिए बंद कर दिया गया है. वहीं 4 मरीज होटल कर्मचारी हैं, जिसके बाद श्रीनगर में एक होटल को सील कर दिया गया है. श्रीनगर बेस अस्पताल के कोविड वॉर्ड में 29 लोगों का इलाज जारी है, जिनमें 2 मरीज आईसीयू में भर्ती हैं.
मसूरी में 8 नए मरीज
मसूरी में मंगलवार को बर्लोगंज मसूरी क्रिश्चियन विलेज में 61 साल के कोरोना मरीज की मौत हो गई है. इसके साथ ही पूरे मसूरी में 8 नए मरीज सामने आए हैं. संक्रमित मरीजों में तीन नगर पालिका के कर्मचारी हैं. जिसके बाद नगर पालिका को 2 दिनों के लिए बंद कर दिया गया है. वहीं, मसूरी से छावनी परिषद क्षेत्र में आईटीएम के 5 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसके बाद सभी पांचों मरीजों को होम क्वारंटाइन कर दिया गया है. मसूरी कोविड-19 नोडल इंचार्ज डॉ प्रदीप राणा ने बताया कि मसूरी बार्लोगंज क्रिश्चियन विलेज में 61 साल के कोरोना पॉजिटिव बुजुर्ग की मौत हो गई है.
ये भी पढ़ें:CORONA: प्रदेश में आज मिले 874 पॉजिटिव, 24 घंटे में 11 की मौत
केदारनाथ में लिए जाएंगे सैंपल
उत्तराखंड के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत आज सुबह साढ़े ग्यारह बजे केदारनाथ धाम पहुंचे और केदारनाथ धाम में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया. इसके बाद दोपहर को उनकी कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आ गई. केदारनाथ में धन सिंह रावत पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती, वुड स्टोन कंपनी के अधिकारी एवं कर्मचारियों के साथ-साथ धाम के तीर्थ पुरोहितों के संपर्क में आए थे. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की ओर से मंत्री के संपर्क में आए लोगों को होम क्वारंटाइन कर उनके सैंपल लिए जाने की तैयारी की गई है.
जिलाधिकारी वंदना सिंह ने बताया कि शासन के निर्देश के अनुसार कोरोना के मरीज मिलने पर उन्हें क्वारंटीन किया जाता है और जो भी कोरोना मरीज के संपर्क में आते हैं, उनका टेस्ट किया जाता है. ऐसे में धन सिंह रावत के संपर्क में आए लोगों को क्वारंटाइन कर सैंपल लिया जाएगा. इसके साथ ही डेली पूजा व्यवस्था में लगे पुजारी एवं तीर्थ पुरोहितों की भी जांच की जाएगी और उनकी जगह पर किसी अन्य को व्यवस्था के तौर पर रखा जाएगा. पुजारी की रिपोर्ट नेगेटिव आने पर फिर से उन्हें वापस रखा जाएगा.
तहसील आने से पहले कोरोना जांच
ऋषिकेश एवं आसपास के क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण लगातार फैल रहा है. इसी को देखते हुए उप जिलाधिकारी ऋषिकेश वरुण चौधरी ने तहसील प्रांगण में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है. इसके साथ ही तहसील परिसर में प्रवेश करने वालों के लिए कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट लाना अनिवार्य कर दिया है. इसके साथ ही तहसील परिसर में कोरोना टेस्ट की सुविधा उपलब्ध कराई गई है.