उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पॉलिटेक्निक स्टूडेंट के लिए खुल रहे रोजगार के अवसर, 71 संस्थानों के 2280 छात्रों को मिला कैंपस प्लेसमेंट - Government Polytechnic in Uttarakhand

प्रदेश के 71 राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थानों 2280 छात्रों का प्लेसमेंट हुआ है. छात्रों का प्लेसमेंट शिक्षा सत्र में बढ़कर 64 प्रतिशत हो गया है. ये आंकड़ा पिछले साल 54 फीसदी था.

Government Polytechnic Institute
पॉलिटेक्निक स्टूडेंट के लिए खुल रहे रोजगार के अवसर

By

Published : Jun 28, 2023, 12:41 PM IST

श्रीनगर: प्रदेश के राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थानों में अध्ययनरत अंतिम वर्ष के छात्रों को पास आउट होने से पहले ही रोजगार मिल गया है. उत्तराखंड के 71 राजकीय व एक अशासकीय पॉलिटेक्निक संस्थान में 3558 छात्र-छात्राएं अंतिम वर्ष में अध्ययनरत हैं. जिनमें से 2280 काे प्लेसमेंट मिल चुका है. छात्रों को यह प्लेसमेंट रोजगार मेले, संस्थागत व ऑनलाइन प्लेसमेंट के माध्यम से मिला है.

उत्तराखंड के राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थानों में इंजीनियरिंग, एम, एच व पी ग्रुपों के विभिन्न ट्रेडों में कोर्स संचालित हो रहे हैं. जिनमें इंजीनियरिंग में इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रॉनिक, ऑटोमोबाइल, मैकेटॉनिक, सिविल, सिविल कंस्ट्रक्शन, कंप्यूटर साइंस, इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ट्रेड में कोर्स संचालित होते हैं. एम ग्रुप में मोम एंड एसपी, एच ग्रुप में होटल मैनेजमेंट और पी ग्रुप में फॉर्मेसी कोर्स का संचालन होता है. प्रदेश के समस्त राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थानों में 3558 छात्र-छात्राएं शिक्षा सत्र 2022-23 में अध्ययनरत हैं.
पढ़ें-रुद्रप्रयाग: जखोली पॉलिटेक्निक के अस्तित्व को बचाने के लिए आगे आएं जनप्रतिनिधि

प्राविधिकी शिक्षा उत्तराखंड के राज्य नोडल अधिकारी प्लेसमेंट एसके वर्मा ने बताया प्रदेश के राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थानों में संस्थागत प्लेसमेंट के माध्यम से सबसे ज्यादा 841, ऑनलाइन प्लेसमेंट से 401, काशीपुर में आयोजित रोजगार मेले में 430 व देहरादून में आयोजित रोजगार मेले में 608 छात्रों को प्लेसमेंट मिला है. एसके वर्मा ने बताया विगत वर्ष प्लेसमेंट 56 फीसदी हुआ था, जो इस शिक्षा सत्र में बढ़कर 64 प्रतिशत हो गया है. वर्मा ने छात्रों को प्लेसमेंट मिलने पर खुशी व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं दी हैं.
पढे़ं-बुजुर्ग हरदा के प्रदर्शनों का जोर, उत्तराखंड में अकेले संभाली है कांग्रेस की डोर

ABOUT THE AUTHOR

...view details